
Advocates Protection Act: वकील करेंगे सदबुदि यज्ञ, कल कलक्ट्रेट-तहसील स्तर पर देंगे धरना
जयपुर। जोधपुर में वकील जुगराज सिंह की हत्या का मामला अब भी थमता नजर नहीं आ रहा है। जोधपुर में वकील की हत्या के बाद जयपुर, कोटा, उदयपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वकीलों की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को वकीलों की ओर से सभी बार कार्यालयों में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। आज बुधवार को वकीलों की ओर से सभी बार कार्यालयों में सदबुदि यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। वकीलों का कहना है यह यज्ञ इसलिए किया जा रहा है कि ताकि सरकार को भगवान सदबुदि दे। वकीलों पर हो रहे हमलों और अत्याचार को सरकार समझ सके और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे।
दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने बताया कि वकीलों की ओर से 2 मार्च को प्रदेश के सभी जिला व तहसील मुख्यालय पर दोपहर 12 से 3 बजे तक वकील सभा की जाएगी। फिर 3 मार्च को जयपुर में दी बार एसोसिएशन के सतीश चंद्र सभागार में पदाधिकारियों की महापंचायत होगी।
शर्मा ने बताया कि वकीलों की ओर से लंबे समय से प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार की ओर से अनदेखी की जा रही है। जिसका खामियाजा वकीलों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में अब 10 मार्च को हजारों वकील जयपुर में एकत्रित होंगे। उसके बाद राजस्थान विधानसभा का घेराव करने के लिए वकील कूच करेंगे। इस इस दौरान प्रदेश की सभी कोर्ट में न्यायिक कार्य का वकील बहिष्कार करेंगे।
Published on:
01 Mar 2023 10:23 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
