31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल बाद आखिर मान गई पत्नी अब रहेगी साथ

आपसी मदभेद के कारण 15 साल से अलग रह रहे पति-पत्नी आखिरकार एक साथ रहने को राजी हो गए। परिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश जगदीशप्रसाद शर्मा ने पति-पत्नी से समझाइश की। न्यायालय परिसर में ही पति-पत्नी ने एक-दूसरे को फूलों की माला पहनाई। इस दौरान परिजनों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
arranged-marriage

arranged-marriage

आपसी मदभेद के कारण 15 साल से अलग रह रहे पति-पत्नी आखिरकार एक साथ रहने को राजी हो गए। परिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश जगदीशप्रसाद शर्मा ने पति-पत्नी से समझाइश की। न्यायालय परिसर में ही पति-पत्नी ने एक-दूसरे को फूलों की माला पहनाई। इस दौरान परिजनों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।

नयापुरा निवासी सपना सेन का विवाह बारां जिले के बमुलिया निवासी कैलाश सेन से बारां में 12 मई 1999 को सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुआ था। शादी के बाद पति-पत्नी आपसी मतभेद के बाद अलग रहने लगे। करीब 15 साल से सपना मां के पास नयापुरा में रह रही थी। प्रार्थिया सपना ने 3 जनवरी 2020 को पारिवारिक न्यायालय क्रम-2 कोटा में हिंदू विवाह अधिनियम विवाह विच्छेद के लिए परिवाद पेश किया था।

2 जनवरी 2023 को काउंसलर सीताराम मुराडिया ने पति-पत्नी से समझाइश की, लेकिन दोनों ने समय चाहा। गुरुवार को पति-पत्नी से न्यायधीश जगदीश प्रसाद शर्मा एवं काउंसलर सीताराम मुराडिया ने फिर समझाइश की। इस पर पति-पत्नी एक साथ रहने को राजी हो गए। न्यायालय परिसर में ही सपना सेन व कैलाश सेन ने एक-दूसरे को माला पहनाई। दोनों ने न्यायाधीश का धन्यवाद दिया। इस दौरान सपना की माता एवं कैलाश का भाई सहित अन्य परिजन उपस्थित थे।

Story Loader