
सीबीएसई बोर्ड के बाद अब यूपी ने भी रद्द किए 10 वीं बोर्ड एग्जाम
जयपुर, 29मई
सीबीएसई बोर्ड सैकेंडरी की परीक्षा पहले ही रद्द कर चुका है, अब शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 10वीं बोर्ड एग्जाम रद्द कर सभी बच्चों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। यूपी सरकार की घोषणा के बाद एक बार फिर राजस्थान में भी 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम एक्जाम रद्द करने की मांग उठी है। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के एग्जाम को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को देशभर 40 से अधिक अभिभावक संगठन संयुक्त रूप से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी देंगे।
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि राजस्थान सरकार 10 और 12वीं बोर्ड एग्जाम को रद्द करने में लगातार देरी कर रही है, जिसके चलते बच्चे लगातार तनाव का शिकार हो रहे है। हालांकि यूपी सरकार ने केवल 10वीं बोर्ड एग्जाम ही रद्द किया है लेकिन इस निर्णय से साफ झलकता है कि सरकार परीक्षा करवाने को लेकर जल्दीबाजी नहीं दिखा पा रही है। उन्हें डर है कही निर्णय उल्टा पड़ गया तो देश और अभिभावक उनको कभी भी माफ नहीं करेगा।
संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन ने राज्य सरकार से एक बार पुन: मांग की है कि वर्तमान परिस्थितियों और तीसरी लहर को ध्यान में रखकर राज्य माध्यमिक बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द कर पूरे देश में मिसाल स्थापित करे। खुद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और छात्र संगठन एनएसयूआई 12वीं एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
Published on:
29 May 2021 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
