25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

– चार महीने बाद जेएलएन मार्ग पर दिखने लगेगा एजुकेशन हब का स्वरूप

  - राजस्थान यूनिवर्सिटी से शिक्षा संकुल तक हब- गांधी सर्कल के पास बन रहा सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस- स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, इंस्टीट्यूट, टिकरिंग लैब सब एक जगह होंगे - कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज भी हब में शामिल होंगे

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

May 20, 2023

जयपुर। गुलाबी नगर के सबसे वीआईपी रोड जेएलएन मार्ग की चार महीने बाद सूरत बदलने जा रही है। सितंंबर के बाद इस मार्ग पर एजुकेशन हब का स्वरूप दिखने लग जाएगा। गांधी सर्कल के पास 400 करोड़ की लागत से सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है। करीब 70 फीसदी काम पूरा हो गया है। इसमें चार संस्थान संचालित किए जाएंगे। एक ही परिसर में स्कूल, कॉलेज, लाइब्रेरी, हॉस्टल, लैब जैसी सुविधाएं छात्रों को एक ही जगह मिलेगी। इसके शुरू होेने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी से लेकर शिक्षा संकुल के बीच क्षेत्र को एजुकेशन हब कहलाएगा। संभवत: आचार संहिता लगने से पहले सितंबर तक इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। यह प्रदेश की ऐसा पहला हब होगा, जहां एक ही इलाके में एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थान होंगे।

राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज को दिए 50 करोड़
राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होने वाले डवलपमेंट को भी एजुकेशन हब में शामिल किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसमें ऑडिटोरियम, ऑनलाइन परीक्षा हॉल, लाइब्रेरी, स्मार्ट कक्षाएं आदि बनाई जाएंगी। यूनिवर्सिटी ने प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया है।


सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में ये सुविधाएं
– महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गर्वेनंस और सोशल साइंस शिफ्ट होगा, यहां महात्मा गांधी के जीवन पर विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे
– राजा रामदेव पोद्दार आवासीय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की पुरानी इमारत का पुनरुद्धार कर नया भवन बनाया जा रहा
– टिकरिंग लैब खुलेगी, छात्र आधुनिक तकनीक से रूबर होंगे
-छात्र और छात्राओं के लिए छात्रावासों की सुविधा
– राधाकृष्ण लाइब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर शुरू होगा, विद्यार्थियों को 24 घंटे निःशुल्क सुविधा मिलेगी
– जयपुर कॉलेज को और विकसित किया जाएगा, इसे नए भवन में शिफ्ट करेंगे। इसके बाद कॉलेज में नए कोर्स और खुलेंगे।

जेएलएन मार्ग पर होंगे संस्थान
– राजस्थान यूनिवर्सिटी
– कानोडिया कॉलेज
– पोद्दार मैजेनमेंट
– महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गर्वेनंस और सोशल साइंस
पोद्दार आवासीय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस
– जयपुर कॉलेज
– लाइब्रेरी
हॉस्टल
– राजस्थान कॉलेज
– कॉमर्स कॉलेज
– कोटा ओपन क्षेत्रीय संस्थान
– शिक्षा संकुल
– ऑडिटोरियम

ये काम सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस के
225 करोड़ की लागत से महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गर्वेनंस हो रहा शुरू
100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे पोद्दार आवासीय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पर
75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे राधाकृष्ण लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर

ये काम होंगे राजस्थान-कॉमर्स कॉलेज मे
– 14 करोड़ से 500 छात्रों की क्षमता का ऑडिटोरियम राजस्थान कॉलेज में
– 7 करोड़ से ऑनलाइन परीक्षा हॉल
– 1.50 लाख रुपए से लाइब्रेरी रीडिंग रूम
– 50 लाख कैंटीन निर्माण
– 60 लाख विवेकानंद छात्रावास का लाइब्रेरी हॉल
– 50 लाख स्मार्ट कम एक्टिविटी क्लास रूम
– 20 करोड़़ की लागत से कॉमर्स कॉलेज में ऑडिटोरियम
– 5 करोड़ की लागत से कॉमर्स कॉलेज में लाइब्रेरी