25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ‘जाने का क्या दिख जाए’ के बाद अब िफर से बनेगी नई िफल्म

  — पर्यटन विभाग बनाएगा दो नई िफल्में,— राजस्थान में पर्यटन को बढावा देने के लिए बनाई जाएंगी यह िफल्में

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan tourism: राजस्थान पर्यटन के मामले में देश में टॉप

Rajasthan tourism: राजस्थान पर्यटन के मामले में देश में टॉप


जयपुर।
राजस्थान में पर्यटन को बढावा देने के लिए राज्य सरकार दो नई छोटी फिल्में बनाने जा रही है। यह फिल्में पर्यटन की अपार संभावनाओं और पर्यटकों को आकर्षित करेंगी। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में राजस्थान पर्यटन पर भी एक फिल्म बनाई गई थी, जिसका नाम था जाने क्या दिख जाए! िफल्म का यह नाम राजस्थान में काफी चर्चा में भी रहा था।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक में पर्यटन विभाग को दो नई लघु िफल्में बनाने की मंजूरी मिली। मंत्रिमंडल ने राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मैसर्स एक्सेल मीडिया एंटरटेनमेंट एलएलपी, मुम्बई द्वारा लघु फिल्म निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस समूह द्वारा जिस तरह से ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा‘ और ‘दिल चाहता है‘ फिल्मों में पर्यटन स्थलों को आकर्षक एवं कलात्मकता के साथ फिल्माया गया था, उसी तरह अब राजस्थान के पर्यटन स्थलों को लेकर भी लघु फिल्म का निर्माण किया जाएगा।

करीब ढाई साल से कोविड की वजह से राजस्थान में पर्यटकों की खासी कमी हो गई थी। देशी पर्यटक तो िफर भी आ रहे थे, लेकिन विदेशी पर्यटकों का आवागमन काफी कम हो गया था। राजस्थान में यूं तो कई चर्चित और ऐतिहासिक जगह पर्यटकों को लुभाती है, लेकिन अभी भी प्रदेश में ऐसे कई स्थल हैं, जो पर्यटकों की नजर में नही आए हैं। सरकार चाहती है कि पॉपुलर जगहों के साथ—साथ ऐसी जगहों को भी िफल्मों में दिखाया जाए, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक आकर्षित हों।