14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटारा के बाद ईडी ने भांजे को भी किया गिरफ्तार

पेपर लीक में मनी लान्ड्रिंग, पांच गिरफ्तार। कटारा सहित तीन पूर्व में किए जा चुके गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
कटारा के बाद ईडी ने भांजे को भी किया गिरफ्तार

कटारा के बाद ईडी ने भांजे को भी किया गिरफ्तार

जयपुर. एसओजी के बाद पेपरलीक मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सक्रिय हो गया है। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में ईडी ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। इनको जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। ईडी इस मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के अलावा अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह और भूपेन्द्र सारण को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। इनके खिलाफ नवंबर 2023 में ईडी पीएमएलए एक्ट की धारा 44 के तहत आरोप पत्र भी दाखिल की थी। ईडी के अधिकारी ने बताया कि अब गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में कटारा का भांजा विजय डामोर तथा सुरेश साहू, पीरा राम, पुखराज और अरुण शर्मा हैं। इनको पीएमएलए अदालत में पेश कर 14 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है। अनिल सिरोही के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल था।

पेपर लीक से कमाए धन की तलाशीप्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी यह पड़ताल कर रहे हैं कि आरोपियों ने पेपरलीक से जो धन कमाया है, उसे कहां खपाया है। यह भी पड़ताल की जा रही है कि उनके साथ कौन-कौन से सरकारी कर्मचारी व अधिकारी लिप्त हैं। अभी तक की पड़ताल में सामने आया है कि करीब 180 अभ्यर्थियों से पेपरलीक गिरोह ने मोटी रकम वसूली थी। एक अभ्यर्थी से 8 लाख से 10 लाख रुपए वसूले थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग