7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किरोड़ीलाल के बाद अब हनुमान बेनीवाल ने भी खोला मोर्चा, एसआई भर्ती परीक्षा रद्द को लेकर करेंगे बड़ा आंदोलन

Hanuman Beniwal: यह दुर्भाग्य है कि विपक्ष में रहते जो भाजपा पेपर माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दावे कर रही थी वो ही भाजपा सत्ता में आने के बाद पेपर लीक प्रकरणों के असली गुनहगारों को बचाने में लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 04, 2024

जयपुर। नागौर के सांसद और रालोपा नेता हनुमान बेनीवाल ने हुंकार भरते हुए राज्य सरकार को चेतावनी दी है। एसआई भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर रालोपा अब बड़ा आंदोलन करेगी। बेनीवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपनी आगे की रणनीति बताई।

बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर यह किया पोस्ट

बड़े स्तर पर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने के प्रमाण मिलने और कई लोगों की गिरफ्तारियां होने तथा एसओजी द्वारा भर्ती रद्द करने की सिफारिश करने के बावजूद सरकार खामोश है। चूंकि लोकतंत्र में संवैधानिक रूप से अपने हक की बात उठाना प्रत्येक भारतीय नागरिक का अधिकार है परन्तु मंगलवार की रात को एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर पुलिस ने आंदोलित छात्रों के साथ जो बर्ताव किया, साथ ही पुलिस ने रात्रि में 12 बजे एक छात्रा को जबरन उसके घर से उठाकर हिरासत में लिया उससे यह स्पष्ट है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक कर रही है।

यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड के बाद फिर चर्चा में नरेश मीणा, इस बार शादी कार्ड से बटोरी सुर्खियां

भाजपा सत्ता में आने के बाद पेपर लीक प्रकरणों के असली गुनहगारों को बचाने में लग गई

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में एसआई भर्ती सहित तमाम वो भर्तियां जिनमें पेपर आउट हुए उन सभी भर्तियों को रद्द करवाने तथा आरपीएससी को भंग करके उसका पुनर्गठन करने की मांग को लेकर प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें: किरोड़ी मीणा का नया “खुलासा”: महिला थानेदार ने फर्जी तरीके से थानेदार का पद हासिल


यह दुर्भाग्य है कि विपक्ष में रहते जो भाजपा पेपर माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दावे कर रही थी वो ही भाजपा सत्ता में आने के बाद पेपर लीक प्रकरणों के असली गुनहगारों को बचाने में लग गई।