7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थप्पड़ कांड के बाद फिर चर्चा में नरेश मीणा, इस बार शादी कार्ड से बटोरी सुर्खियां

Naresh Meena:दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शादी के कार्ड में नरेश मीणा की तस्वीर छपी हुई है। आगामी 11 दिसंबर को होने वाली इस शादी के कार्ड में नेता की तस्वीर लगाई गई है, जिसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 04, 2024

जयपुर। राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा सीट से जुड़े कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनके एक प्रशंसक की अनोखी दीवानगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शादी के कार्ड में नरेश मीणा की तस्वीर छपी हुई है। आगामी 11 दिसंबर को होने वाली इस शादी के कार्ड में नेता की तस्वीर लगाई गई है, जिसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का कार्ड

शादी के इस अनोखे कार्ड ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोग इस कार्ड को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ इसे प्रशंसक की दीवानगी कह रहे हैं, तो कुछ इसे प्रचार का नया तरीका मान रहे हैं।

लोकप्रियता या प्रचार?

नरेश मीणा की इस तस्वीर को लेकर राजनीतिक विश्लेषक इसे उनकी लोकप्रियता से जोडकऱ देख रहे हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि यह उनके समर्थकों के बीच उनके प्रभाव को दर्शाता है।

नेताओं की तस्वीरें और समर्थन का संदेश

शादी जैसे निजी अवसरों में नेताओं की तस्वीरें लगाना समर्थन का नया रूप बनता जा रहा है। यह न केवल प्रशंसा का तरीका है, बल्कि एक मजबूत राजनीतिक संदेश भी है।

यह भी पढ़ें: पशु परिचर परीक्षा: प्रतियोगी परीक्षा में सात लाख कैंडिडेट्स एब्सेंट, आखिर क्यों?

उपचुनाव के दौरान विवादों में घिरे थे नरेश मीणा

13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी थी।

यह भी पढ़ें: REET EXAM: एक ही दिन में होगी रीट, परीक्षा केंद्र होंगे नजदीक जिलों में

शादी के कार्ड में नेताओं की तस्वीर लगाने का ट्रेंड

यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता की तस्वीर शादी के कार्ड पर छपी हो। इससे पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, बिरसा मुंडा, और डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसी शख्सियतों की तस्वीरें भी शादी के काड्र्स पर छपने की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं।