
जयपुर। राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा सीट से जुड़े कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनके एक प्रशंसक की अनोखी दीवानगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शादी के कार्ड में नरेश मीणा की तस्वीर छपी हुई है। आगामी 11 दिसंबर को होने वाली इस शादी के कार्ड में नेता की तस्वीर लगाई गई है, जिसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
शादी के इस अनोखे कार्ड ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोग इस कार्ड को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ इसे प्रशंसक की दीवानगी कह रहे हैं, तो कुछ इसे प्रचार का नया तरीका मान रहे हैं।
नरेश मीणा की इस तस्वीर को लेकर राजनीतिक विश्लेषक इसे उनकी लोकप्रियता से जोडकऱ देख रहे हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि यह उनके समर्थकों के बीच उनके प्रभाव को दर्शाता है।
शादी जैसे निजी अवसरों में नेताओं की तस्वीरें लगाना समर्थन का नया रूप बनता जा रहा है। यह न केवल प्रशंसा का तरीका है, बल्कि एक मजबूत राजनीतिक संदेश भी है।
13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी थी।
यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता की तस्वीर शादी के कार्ड पर छपी हो। इससे पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, बिरसा मुंडा, और डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसी शख्सियतों की तस्वीरें भी शादी के काड्र्स पर छपने की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं।
Updated on:
04 Dec 2024 03:09 pm
Published on:
04 Dec 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
