
जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर चीतों को बसाने की उम्मीद जाग गई है। इसको लेकर वन विभाग ने मुकुंदरा टाइगर हिल्स रिजर्व में तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि वन विभाग के अफसर इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं। कारण कि उन्हें केंद्र सरकार की हरी झंडी का इंतजार है। स्वीकृति मिल जाए तो, राजस्थान में 83 साल बाद फिर से चीते दौड़ते दिखेंगे।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से चीते की दो खेप लाई जा चुकी है। अब तीसरी खेप जल्द आएगी। अब आने वाले चीतों को बसाने पर मंथन शुरू हो गया है। क्योंकि मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीते 23 हो गए जबकि क्षमता महज 20 की है।
वन्यजीव विशेषज्ञ हर्षवर्धन ने बताया कि राजस्थान में चीते बसाने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान मुकुंदरा के अलावा कोटा का राणाप्रताप सागर का वनक्षेत्र है। यह मुकुंदरा, मध्यप्रदेश के नौरादेही अभयारण्य, नीमच, आगर समेत अन्य वन क्षेत्र से भी जुड़ा है। केंद्र सरकार को इस पर मुहर लगा देनी चाहिए।
Published on:
06 May 2023 04:10 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
