16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान से शादी के बाद अब पूजा का आया ये मैसेज..

जयपुर जिले के गोविंदगढ़ में पिछले दिनों एक युवती पूजा के भगवान विष्णु से शादी करने का मामला सामने आया।

less than 1 minute read
Google source verification
pooja123.jpg

जयपुर। जयपुर जिले के गोविंदगढ़ में पिछले दिनों एक युवती पूजा के भगवान विष्णु से शादी करने का मामला सामने आया। जिसके बाद पूजा की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर जमकर लोगों की बहस छिड़ी। जिसमें हर किसी ने अपने अपने तर्क दिए। लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया के एक प्लेटफॉर्म पर पूजा का जवाब सामने आया है। हालांकि यह अकाउंट पूजा का है या नहीं। इसे लेकर पत्रिका कोई दावा नहीं करता है। लेकिन इस अकाउंट पर पूजा को आर्टिस्ट बताया गया है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में इस होटल में महिला का ड्रामा, रात को करती थी ये काम..जिसे देख भड़का मालिक..

जिसमें लिखा है कि कृपया करके मेरी तुलना मीरा से न करे। शादी जरूर हुई है पूरी रीति रिवाज से मैंने शादी की है। जो मंगल दोष के निवारण के लिए है। जो मीडिया वालों ने नहीं बताया है।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने रात में रोककर पूछा तो फंसे युवक, इस लग्जरी गाड़ी में हो रहा था ये गंदा काम..

अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। शादी से पहले पंडित जी ने बोला कि आपको विष्णु विवाह रीति रिवाज और मान सम्मान से करना होगा तो सिर्फ मैंने पूरा सम्मान से किया है। और मेरा दोष हट जाएं। इसलिए ये शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट से दुबई गलत काम के लिए भेजी जा रही थी नेपाली महिलाएं, पुलिस ने तस्करों से बचाया..

यह भी सच है कि मुझे बचपन से शादी नहीं करनी थी। घर की और आसपास की लड़ाईयों को देखते हुए। लेकिन मीडिया ने मेरी तुलना मीरा से कर दी। जिसके लिए मैं योग्य नहीं हूं। मैं इंसान हूं, मुझे इंसान ही रहने दो।