9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, रामनवमी से पहले आ सकती है Good News

Dearness Allowance : राजस्थान के कर्मचारियों को कितनी मिलेगी राहत? फैसला जल्द, केन्द्र सरकार की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी करेगी घोषणा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 29, 2025

da hike

DA Hike: केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते (डीए) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब राजस्थान सरकार भी अपने कर्मचारियों को राहत देने की तैयारी में जुट गई है। डीए में यह वृद्धि कर्मचारियों और पेंशनर्स को कुछ हद तक महंगाई के प्रभाव से बचाने का प्रयास है। पिछले एक साल में डीए की वृद्धि दर में लगातार गिरावट देखी गई है, जिससे कर्मचारी असंतोष जाहिर कर रहे हैं। राजस्थान सरकार भी जल्द ही डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है, जिससे राज्य के लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। संभावना है कि यह फैसला रामनवमी से पहले लिया जाएगा।

केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (डीए) 2 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। इससे अब केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढकऱ अब 55 प्रतिशत हो गया है। इधर अब राजस्थान सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की कवायद में जुट गई है।
इस बार केन्द्र सरकार ने दो प्रतिशत डीए की घोषणा की है। ऐसे में राजस्थान में भी दो प्रतिशत डीए बढऩे की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान में केन्द्रीय कर्मचारियों के बराबर डीए दिया जाता है। ऐसे में यही उम्मीद ज्यादा है कि राजस्थान में भी दो प्रतिशत ही डीए बढाया जाएगा।

यदि राजस्थान में भी दो प्रतिशत डीए बढाया जाता है तो यहां भी राज्य कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत तक हो जाएगा। फिलहाल राजस्थान में राज्य कर्मचारियों को डीए 53 प्रतिशत दिया जाता है।

अब बहुत जल्द होगी घोषणा

राजस्थान में पिछले सालों का इतिहास देखा जाए तो केन्द्र सरकार के बाद ही राज्य सरकार डीए की घोषणा करती आई है। इस बार भी केन्द्र सरकार ने 28 मार्च को घोषणा की है। ऐसे में उम्मीद है कि राज्य सरकार भी रामनवमी से पहले डीए की घोषणा कर देगी। ताकि राज्य कर्मचारियों को डीए का तोहफा दिया जा सके।

एक साल में घट गई डीए की राशि

सरकारी कर्मचारियों का डीए साल में दो बार लगता है। जनवरी व जुलाई के आधार पर डीए बढाया जाता है। अक्सर सरकार डीए की घोषणा मार्च व अक्टूबर में करती आई है। इसमें इनमें बकाया राशि जीपीएफ में जमा हो जाती है। अगले माह से डीए की बढी हुई राशि सैलरी में जमा होती है। केन्द्र व राजस्थान में देखें तो पिछले एक साल में डीए की राशि लगातार कम हो रही है। मार्च 2024 में चार प्रतिशत डीए दिया गया था। वहीं अक्टूबर 2024 में यह डीए की राशि घटाकर तीन प्रतिशत कर दी गई। इसके बाद अब मार्च 2025 में यह राशि दो प्रतिशत कर दी है।

पिछले 2 साल में यूं बढ़ी डीए की राशि

-25 मार्च 2023: चार प्रतिशत डीए बढाया। 38 प्रतिशत से बढकऱ 42 प्रतिशत डीए हुआ।
-30 अक्टूबर 2023: चार प्रतिशत डीए बढाया। डीए 42 से बढक़ऱ 46 प्रतिशत हुआ
-14 मार्च 2024: चार प्रतिशत डीए की घोषणा-46 से बढकर 50 प्रतिशत हुआ
-24 अक्टूबर 2024: तीन प्रतिशत डीए की घोषणा-50 से बढकऱ 53 प्रतिशत हुआ

पिछले 2 साल में यूं बढ़ी डीए की राशि