23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर रेप केस अपडेट: मुआवजे व नौकरी पर बनी सहमति, भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन पहुंचे बालोतरा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Apr 09, 2023

बाड़मेर रेप केस अपडेट: मुआवजे व नौकरी पर बनी सहमति, भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

बाड़मेर रेप केस अपडेट: मुआवजे व नौकरी पर बनी सहमति, भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

जयपुर। बाड़मेर के बालोतरा में एक दलित महिला से रेप के बाद हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार और सर्व समाज की ओर से आंदोलन किए जाने के बाद देर रात परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है। जिसके मुताबिक पीड़ित परिवार मुआवजे और दो लोगों की नौकरी पर राजी हुआ है। सहमति के पश्चात देर रात 2:30 बजे मृतका का पोस्टमार्टम हुआ। उसके बाद परिजन शव लेकर बालोतरा पहुंचे, जहां पर आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। वहीं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सांसद पीपी चौधरी, विधायक जोगेश्वर गर्ग और महापौर विनीता सेठ को शामिल किया गया है। कमेटी आज शाम घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना करेगी। साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात भी करेगी। इसके अलावा स्थानीय लोगों और प्रशासन से भी चर्चा करेगी। कमेटी इस मामले की रिपोर्ट जल्द ही प्रदेश भाजपा नेतृत्व को देगी।

बढ़ते अपराधों को लेकर गहलोत सरकार को घेरा
वहीं दलित महिला से रेप और एसिड डालकर जिंदा जलाने के मामले में भाजपा के तमाम नेताओं ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट किया। राजे ने कहा कि बालोतरा में दलित महिला से दुष्कर्म कर तेजाब से जलाकर मारने के मामले एक बात स्पष्ट हो गई है कि राजस्थान में भी कोई सुरक्षित नहीं हैं। दलित और महिलाएं तो बिल्कुल भी नहीं, दोषियों के खिलाफ सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इधर, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी पीड़िता की मौत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हर दिन महिलाओं और बालिकाओं के साथ अत्याचार, लूट, बलात्कार और हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार आंखें मूंदें बैठी हैं।

यह है मामला
पचपदरा थाना क्षेत्र की ढाणी में गुरुवार दोपहर को एक विवाहिता को अकेली पाकर एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी ने उस पर एसिड डालकर आग लगा दी, जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। महिला ने जोधपुर में शुक्रवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। हालांकि मौत से पहले बयान दर्ज कर लिए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी, दुष्कर्म समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।