26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: दो साल बाद गलता तीर्थ के पवित्र कुंडों से हटा ‘पहरा’ आज से एंट्री

श्रद्धालु सिर्फ कर सकेंगे आचमन, स्नान व पूजा-तर्पण पर रहेगी अब भी पाबंदी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Apr 12, 2022

Good News: दो साल बाद गलता तीर्थ के पवित्र कुंडों से हटा 'पहरा' आज से एंट्री

Good News: दो साल बाद गलता तीर्थ के पवित्र कुंडों से हटा 'पहरा' आज से एंट्री


जयपुर। कोरोना से राहत मिलने के साथ ही धार्मिक स्थलों पर रौनक नजर आने लगी है। दो साल से अधिक समय बाद गलता तीर्थ के पवित्र कुण्डों को चैत्र शुक्ल एकादशी मंगलवार से आम भक्तों के लिए खोला गया। फिलहाल भक्त पवित्र कुंडों का आचमन कर सकेंगे। गलता तीर्थ के महंत स्वामी अवधेशाचार्य ने बताया कि पहले चरण में गोपाल (जनाना) कुंड को खोला गया। हालांकि अभी स्नान व पूजा-तर्पण आदि पर पाबंदी रहेगी। गलता तीर्थ प्रबंधन ने पवित्र कुण्डों को आगन्तुकों के लिए क्रमबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व स्वामी ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। तीन चरणों में परिस्थिति अनुसार लोगों के प्रवेश के लिए इन कुंडों को खोला जाएगा। युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि गलताजी परिसर में घाट की गूणी होकर आने वाले सड़क मार्ग से ही प्रवेश दिया जाएगा। गलता गेट से आने वाले घाटी मार्ग से गलता जी में प्रवेश पूर्णतया निषेध रहेगा।

श्रीराम मंदिर में मनाया पाटोत्सव
महावीर नगर टोंक रोड स्थित श्रीराम मंदिर में त्रिवेणी धाम के राम रिछपाल दास महाराज के सान्निध्य में 20वां पाटोत्सव मनाया गया। मंदिर महंत पं.उमेश मिश्रा ने पंचामृत से अभिषेक कर राम दरबार को नवीन पोशाक धारण करवा कर मनमोहक श्रंगार कर आकर्षक झांकी सजाई। पाटोत्सव के तहत देव मंडल पूजन, महाभिषेक, हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान हुए। त्रिदिवसीय पाटोत्सव के तहत भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया गया। श्री राम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में की गई फूलों की सजावट, झांकी ओर रोशनी आकर्षण का केंद्र रही।