
Against diet
दूध के साथ नमक वाले पदार्थ न खाएं
दूध के साथ फल नहीं खाएं।
दूध के साथ खट्टे अम्लीय पदार्थ का प्रयोग नहीं करें।
दूध के साथ नमक वाले पदार्थ भी नहीं खाने चाहिए।
गेहूं को तिल तेल में नहीं पकाएं।
दही, शहद अथवा शराब के बाद गर्म पदार्थों का सेवन न करें।
केले के साथ दही-लस्सी न लें।
तांबे के बर्तन में घी नहीं रखें।
मूली के साथ गुड़ खाना।
मछली के साथ गुड़ लेना।
तिल के साथ कांजी का सेवन
शहद को पकाना नहीं चाहिए।
चाय के बाद ठंडे पानी का सेवन नहीं करना चाहिए।
फल और सलाद के साथ दूध नहीं लेना चाहिए
मछली के साथ दूध नहीं पीएं।
खाने के एकदम बाद चाय न पीएं।
सुबह ये पी सकते हैं
आंवला, गाजर, चुकंदर व टमाटर का मिक्स जूस सुबह खाली पेट पीया जा सकता है। साथ ही ऊष्णोदक पान करें। इसके तहत चार कप पानी लीजिए। इसे एक कप रह जाने तक उबालें और गरम चाय की तरह पी लें। स्वाद के लिए इसमें सौंफ या अजवायन मिला सकते हैं।
वर्जन
विरुद्ध आहार लगातार लेने से चर्म रोग, पेट में तकलीफ, खून की कमी (एनीमिया), शरीर पर सफेद चकत्ते, पाचन का खराब होना, पेट से सम्बन्धित विकार, पित्त की समस्या हो सकती है। साथ ही मधुमेह, मोटापा, बीपी आदि बीमारियां भी हो सकती हैं।
डॉ. हरीश भाकुनी
आयुर्वेद विशेषज्ञ, एनआइए, जयपुर
Published on:
08 Feb 2019 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
