
एजीएल टाइल्स लगातार दूसरे वर्ष सम्मानित
अहमदाबाद. एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) को ब्रांड्स कॉन्क्लेव के छठे संस्करण में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड के रूप में सम्मानित किया गया। एजीएल को यह प्रतिष्ठित मान्यता उसके उत्कृष्ट योगदान और उद्योग में उत्कृष्टता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता की स्वीकृति में प्रदान की गई थी। एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक भावेश पटेल ने इनोवेशन और ग्राहक मूल्य के प्रति उनके समर्पण की मान्यता के लिए आभार व्यक्त करते हुए, पूरी कंपनी की ओर से यह सन्मान स्वीकार किया। एजीएल टाइल्स ने लगातार दूसरे वर्ष प्रतिष्ठित मान्यता अर्जित की है और यह सम्मान हासिल करने वाली कुछ चुनिंदा ब्रांडों में शामिल हुई है। विशेष सम्मान समारोह में प्रसिद्ध भारतीय व्यवसायी और लेखक आर. गोपालकृष्णन उपस्थिति रहे, जिन्होंने एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड के भावेश पटेल को सर्वश्रेष्ठ ब्रांड का स्मृति चिह्न प्रदान किया। कंपनी परिवर्तनकारी पहलों में सबसे आगे रही है जो न केवल उद्योग के मानकों को फिर से परिभाषित करती है बल्कि सतत विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है।
Published on:
13 Jan 2024 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
