19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Metro: जयपुरवासियों के लिए आई अच्छी खबर, जयपुर मेट्रो फेज-2 को लेकर ADB के साथ बनी सहमति!

Jaipur Metro:जयपुर मेट्रो फेज-2 का काम जल्द ही रफ्तार पकड़ेगा। जयपुर मेट्रो फेज-2 के लिए एशियन डवलपमेंट बैंक तकनीकी-वित्तीय सहयोग करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एशियन डवलपमेंट बैंक की कंट्री डायरेक्टर मियो ओका सहित 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा हुई। बैठक में सड़क तंत्र और बुनियादी ढांचे के विकास में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई। आरयूआईडीपी परियोजना एवं सड़क क्षेत्र के उन्नयन के लिए राजस्थान हाईवे इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के माध्यम से एडीबी सहयोग कर रहा है।

बैठक में पेयजल एवं सिंचाई की बेहतर व्यवस्था, सीवरेज प्लान और जयपुर मेट्रो फेज-2 के लिए तकनीकी-वित्तीय सहयोग को लेकर चर्चा की गई। जयपुर मेट्रो फेज-2 सहित कुछ मुद्दों पर सहमति बनी। सरकार एडीबी से कुछ बड़े कामों के लिए 18 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन लेने पर विचार कर रही है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा आदि उपस्थित रहे।

इन क्षेत्रों में साझा काम की सहमति

बैठक में कंट्री डायरेक्टर मियो ओका ने देश में ग्रीन बजट लाने की राजस्थान की अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए जैव विविधता, ग्रीन फाइनेंस, ग्रीन-ऑडिट, क्लीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में एडीबी के सहयोग का प्रस्ताव किया।

यह भी पढ़ें: जयपुर में सीतापुरा से टोड़ी मोड़ तक दौड़ेगी मेट्रो, बनेंगे 35 स्टेशन; ये रहेगा रूट

सीतापुरा से विद्याधर नगर तक मेट्रो चलाने की तैयारी

बता दें कि जयपुर में इसी साल मेट्रो फेज-2 का निर्माण कार्य शुरू होगा। फेज-2 के तहत सीतापुरा से विद्याधर नगर तक मेट्रो चलाने की तैयारी है। यहां ईपीसी मॉडल पर मेट्रो लाइन डाली जाएगी। राजस्थान सरकार मेट्रो लाइन की निर्माण लागत का महज 20 फीसदी वहन करेगी। वहीं, केंद्र सरकार भी इस परियोजना में 20 प्रतिशत का योगदान करेगी। ऐसे में अतिरिक्त 60 प्रतिशत लागत ऋण के माध्यम से निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति को लेकर CM भजनलाल सख्त, बोले-हर स्थिति में डिमांड पूरी करने का इंतजाम करो