3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एग्रीकल्चर कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगे 80 लाख रुपए,मामले में एमपी पहुंची जयपुर पुलिस की टीम

एग्रीकल्चर कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी मामले में कंपनी के तीन कर्मचारियों को जालूपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Oct 26, 2017

Thieves in the name of job in the agricultural company, Jaipur Police reached MP

जयपुर में एग्रीकल्चर कंपनी में बड़े खुलासे के बाद खाद बीच बेचने के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी के संचालकों से पूछताछ करने के लिए जयपुर पुलिस की टीम एमपी रवाना हुई है। आपको बता दें कि खाद-बीच बेचने वाली इस कंपनी ने करीब दस हजार लोगों से अस्सी लाख रुपए ठगे हैं। इस पूरे मामले में कंपनी के तीन कर्मचारियों को फिलहाल जालूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित मनीष, दीपक और संजय से पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों जिस कंपनी में काम करते हैं उसे सिर्फ खाद बीच बेचने का लाइसेंस मिला हुआ था।

बुधवार को जयपुर में एग्रीकल्चर कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में भंडाफोड़ होने के बाद जयपुर पुलिस अब एमपी पहुंच गई है। जयपुर खाद बीच बेचने के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी के संचालकों से पूछताछ करने के लिए जयपुर पुलिस की टीम एमपी रवाना हुई है। खाद-बीच बेचने वाली इस कंपनी ने करीब दस हजार लोगों से अस्सी लाख रुपए ठगे हैं। कंपनी के तीन कर्मचारियों को फिलहाल जालूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मनीष, दीपक और संजय से पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों जिस कंपनी में काम करते हैं उसे सिर्फ खाद बीच बेचने का लाइसेंस मिला हुआ था। लेकिन उसके बाद भी कंपनी के संचालकों ने किसान एप्प के नाम से एक एप्लीकेशन को देश भर के गांवों में किसानों के बीच भेजने के नाम पर भर्ती शुरु की थी। सोलह सौ लोगों की भर्ती के लिए दस हजार से भी ज्यादा ने आवेदन किए और उनसे करीब अस्सी लाख रुपए कंपनी ने ऑनलाइन ले भी लिए थे। पुलिस ने बताया कि रुपयों को खातों से निकाला जा चुका है। ये रुपए करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा बैंक खातों में जमा करवाए गए थे। कंपनी के जो तीन लोग अरेस्ट किए गए हैं उनसे कुछ लोगों के नंबर भी मिले हैं। लेकिन फिलहाल ये नंबर बंद आ रहे हैं।