- 15 प्रतिष्ठानों की जांच, 6 दुकानों की बिक्री पर रोक, 4 को दिया कारण बताओं नोटिस
कोटपूतली-बहरोड़. जिले में कृषि विभाग द्वारा किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी रसायन सुनिश्चित करने हेतु राज्य स्तर पर चलाए जा रहे विशेष गुण नियंत्रण अभियान के तहत कोटपूतली शहर में खाद-बीज व कीटनाशी विक्रेताओं का आकस्मिक सघन निरीक्षण किया गया। संयुक्त निदेशक कृषि महेंद्र जैन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल 15 विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान 6 विक्रेताओं की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई, क्योंकि उनके दस्तावेजों में गंभीर खामियां पाई गईं। इसके अतिरिक्त 4 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
सात नमूने भेजे प्रयोगशाला
बीजों की गुणवत्ता की जांच हेतु 7 नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यदि जांच में ये नमूने अमानक पाए जाते हैं तो संबंधित विक्रेताओं और उत्पादक कंपनियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कृषि विभाग की किसानों से अपील
संयुक्त निदेशक कृषि महेन्द्र कुमार जैन ने किसानों से अपील की है कि वे केवल प्राधिकृत विक्रेताओं से ही खाद, बीज व कीटनाशी खरीदें और हमेशा पक्का बिल प्राप्त करें। किसी भी संदिग्ध या अविश्वसनीय स्रोत से खरीदारी न करें और यदि कोई अनियमितता दिखाई दे तो तुरन्त कृषि विभाग के संबंधित स्थानीय कार्मिक अथवा कार्यालय सहायक निदेशक कृषि या संयुक्त निदेशक कृषि कोटपूतली-बहरोड को सूचित कराएंं।
अभियान जारी रहेगा
यह अभियान आने वाले समय में जिलेभर में और भी व्यापक रूप में जारी रहेगा ताकि किसानों को नकली खाद बीज के कारण होने वाले नुकसान से बचाया जा सके और कृषि क्षेत्र में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। नकली और अमानक खाद बीज की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
महेन्द्र कुमार जैन- संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, कोटपूतली-बहरोड़