
पछतावा ना करें, क्योंकि अगर बीता हुआ समय अच्छा था, तो वो एक यादगार है, और अगर बीता हुआ समय खराब था, तो वो एक अनुभव है
राजस्थान में पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, किशनगढ़ के पूर्व विधायक सुरेश टांक सहित कांग्रेस के कई नेता-कार्यकर्ता आज थामेंगे भाजपा का दामन। इनके अलावा मालाखेड़ा प्रधान वीरमति अमरैन, प्रधान दौलतराम, पूर्व वीसी जेपी यादव, बीएल वर्मा, पूर्व विधायक मेजर ओपी यादव की पत्नी कविता यादव और पुत्रवधू अंजलि यादव, ऑल इंडिया यादव महासभा के महासचिव दिनेश यादव भी करेंगे भाजपा ज्वाइन, कुछ जिला पार्षद भी ग्रहण कर सकते हैं भाजपा की सदस्यता। ये सभी आज सुबह 11 बजे जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करेंगे।
- देश में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान आज दोपहर 3 बजे होगा, लोकसभा के साथ ही ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के चुनाव की तारीखें भी घोषित कर सकता है चुनाव आयोग
[typography_font:14pt]- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज मुंबई में होगा समापन, कल शिवाजी पार्क में होगी बड़ी रैली, कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के नेता रहेंगे मौजूद
[typography_font:14pt]- राजस्थान के नगर निकायों के सफाई कर्मियों की बेमियादी हड़ताल का आज पांचवां दिन, सरकार से बातचीत के बाद हो सकता है हड़ताल वापसी का ऐलान
[typography_font:14pt]- दौसा-गंगापुर रेल लाइन का आज होगा उद्घाटन, सांसद जसकौर मीणा और सुखबीर सिंह जौनपुरिया दौसा रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में करेंगे उद्घाटन
[typography_font:14pt]- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दो दिवसीय तेलंगाना दौरा आज से, हैदराबाद स्थित कान्हा शांति वनम में जारी 'वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव' के समापन समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
[typography_font:14pt]- पीएम नरेंद्र मोदी का कर्नाटक दौरा आज, कलबुर्गी में जनसभा को करेंगे संबोधित
[typography_font:14pt]- चाइनीज वीजा स्कैम मामले में नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज सुना सकती है अपना सुरक्षित रखा फैसला, पूर्व केंद्रीय मंत्री पुत्र व कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम हैं आरोपी
[typography_font:14pt]- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आज केंद्र सरकार के विरोध में राज्य भर में निकालेगी मशाल जुलूस, राज्य सरकार को अस्थिर करने के कथित प्रयास का जताएंगे विरोध
[typography_font:14pt]- BRS एमएलसी के कविता से आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नई दिल्ली स्थित दफ्तर में होगी पूछताछ, दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में हैदराबाद से लिया हिरासत में
[typography_font:14pt;" >
- भारतीय सिनेमा की बारीकियों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए 7 दिवसीय आर्क्यूरिया (ARCUREA - 2024) कार्यशाला आज से कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन संस्थान में हो रहा शुरू, 22 अंतर्राष्ट्रीय और 21 राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शख्सियतें और एक्सपर्ट होंगे शामिल
यह भी पढ़ें : अचानक फिर क्यों चर्चा में हैं गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधु प्रतिभा डोटासरा? जानें बड़ी वजह
Ex CM अशोक गहलोत की सिक्योरिटी में तैनात अफसरों के ट्रांसफर, जानें भजनलाल सरकार में क्या हुआ बड़ा फेरबदल?
[typography_font:14pt]- गुजरात में परीक्षा केंद्र पर तबीयत बिगड़ने से 9वीं और 10वीं के दो छात्रों को हार्ट अटैक, एक की मौत
[typography_font:14pt]- सीएए को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 19 मार्च को करेगा सुनवाई
[typography_font:14pt]- तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले के सिलसिले में हैदराबाद स्थित उनके आवास से लिया हिरासत में
[typography_font:14pt]- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर, एक महिला ने अपनी 17 साल की बेटी के यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप, येडि ने कहा आरोप गलत, कानून अपना काम करेगा
[typography_font:14pt]- सोने के आयात में उछाल से देश का व्यापार घाटा 13 प्रतिशत बढ़ा
[typography_font:14pt]- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथा पारस ने कहा है कि सम्मान नहीं मिला तो छोड़ देंगे एनडीए
[typography_font:14pt]- रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, केरल में रूसी नागरिकों ने विशेष पोलिंग बूथ पर डाले वोट
[typography_font:14pt;" >
- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव आठ अप्रेल को होगा, यह पद पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत के इस्तीफे से खाली हुआ था
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड द्वितीय के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 मार्च रात 12 बजे तक
Published on:
16 Mar 2024 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
