16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एआईसीटीयू अप्रेल से शुरू करेगा आंदोलन

AICTU : आॅल इंडिया सेंटर आॅफ ट्रेड यूनियन्स यानि एआईसीटीयू की केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को राजधानी में सम्पन्न हो गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है...

less than 1 minute read
Google source verification
AICTU will start agitation from April

एआईसीटीयू अप्रेल से शुरू करेगा आंदोलन

जयपुर।
AICTU : आॅल इंडिया सेंटर आॅफ ट्रेड यूनियन्स यानि एआईसीटीयू की केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को राजधानी में सम्पन्न हो गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ अप्रेल के अंतिम सप्ताह में आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाने, बंद और बीमार उद्योगों को फिर से शुरू करने, श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संसोधन वापस लेने, न्यूनतम वेतन 20 हजार रुपए करने के साथ अन्रू कई मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में 13 सूत्रीय मांगपत्र तैयार किया गया, जिस पर 15 अप्रेल से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एमवी रेड्डी ने की जबकि उद्घाटन विजयकुमार चौधरी ने किया। बैठक में रामपाल सैनी, मल्कियत सिंह, पीके सई समेत अन्य ने अपने विचार रखे। इस दौरान यह बात भी उठाई गई कि भारतीय अर्थव्यवस्था को इंश्योरेंस, रक्षा, बैंकिंंग, रेलवे समेत अन्रू महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोला जा रहा है। यहां तक कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को पीपीपी मोड पर निजी कंपनियों को सौंपा जा रहा है। जो कि निजीकरण की ओर सरकार के बढ़ते कदम हैं।

बैठक में यह बात भी उठाई गई कि कृषि अर्थव्यवस्था जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है, वह भी नवउदारवादी नीतियों के चलते गंभारी आर्थिक संकट से जूझ रही है। किसान वर्ग, जो कि भारतीय समाज में बहुमत रखता है, को उनके कृषि उत्पादों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। यहां तक की विभिन्न योजनाओं के प्रावधानों के तहत दिया जाने वाला अनुदान इतना दोषपूर्ण है कि वास्तविक लाभार्थी केवल छले जा रहे हैं।