25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AILET 2024 : एनएलयू दिल्ली में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जयपुर सहित विभिन्न शहरों में होगी परीक्षा

AILET 2024 : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू दिल्ली) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र-छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बीए एलएलबी-5 वर्षीय, एलएलबी और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, nludelhi.ac.in पर जारी आधिकारिक नोटिफिके शन को देख सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
AILET 2024

AILET 2024

AILET 2024 : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू दिल्ली) ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र-छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बीए एलएलबी-5 वर्षीय, एलएलबी और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, nludelhi.ac.in पर जारी आधिकारिक नोटिफिके शन को देख सकते हैं। इस वर्ष, AILET 2024 10 दिसंबर, 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और कोटा सहित देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 3500, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 1500 रुपए भरने होंगे। बीपीएल में आने वाले एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
-ऑफिशियल वेबसाइट nludelhi.ac.in पर लॉगिन करें

-होम पेज खुलने पर 'Register' टैब पर क्लिक करें

-टैब पर क्लिक करने के बाद आपको AILET 2024 पेज पर फिर से रिडायरेक्ट किया जाएगा।

-रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म को पूरा करें

-जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क भरें

-पूर्ण रूप से भरे आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें

परीक्षा केंद्र
टेस्ट 10 दिसंबर को जयपुर, जोधपुर, कोटा, दिल्ली, बेंगलूरु, बिलासपुर, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचीन, कटक, देहरादून, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम (गुडग़ांव), गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जबलपुर, जम्मू, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मेंगलूरु, मुंबई, नागपुर, पटना और पुणे शहरों में आयोजित किया जाएगा।