25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाति, धर्म और भेदभाव से ऊपर उठकर हर नागरिक की सेवा करना लक्ष्य

- राजस्थान पत्रिका सोशल कनेक्ट अभियान

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Harshit Jain

May 27, 2020

rajput sabha bhavan

जाति, धर्म और भेदभाव से ऊपर उठकर हर नागरिक की सेवा करना लक्ष्य

जयपुर.शौर्य, वीरता, त्याग व बलिदान के प्रतीक शिरोमणि महाराणा प्रताप के आदर्शो का पालन कर राजपूत समाजबंधुओं ने कोरोना के संकटकाल में जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की। राजपूत समाज समाज शुरू से समाजसेवा व मानव सेवा में समर्पित होकर अपना क्षत्रिय धर्म 36 कोमों के लिए निभा रहा है। यह चर्चा बुधवार को प्रदेशभर के राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने राजस्थान पत्रिका के सोशल कनेक्ट अभियान के तहत वेबमीटिंग में की। साथ ही सेवा कार्यों का जिक्र किया। राजपूत सभा जयपुर अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने कहा कि समाज की सभी संस्थाओं ने बढ़चढ़कर तन, मन और धन से जरूरतमंदों की मदद की। जाति, धर्म व भेदभाव से ऊपर उठकर हर नागरिक को मानवता की सेवा बिना भेदभाव से करनी चाहिए। प्रबुद्धजनों ने कहा कि राज्य सरकार उद्योग, होटल इंडस्ट्री की ओर भी ध्यान दें, समाज का बड़ा तबका इन सभी कार्योंं से जुड़ा है। समाज ने सहयोग से बच्चों के ठहरने के लिए भवन का निर्माण करवाया, इसके अलावा सामूहिक विवाह सम्मेलन, सामाजिक कुरीतियों के रोकथाम के लिए भी कार्य कर रहा है। आज के अंक में पढ़े जयपुर सहित अन्य जिलों के राजपूत समाज के योगदान पर।


पत्रिका की यह पहल सराहनीय है। कोविड के संकट काल में समाजबंधुओं ने हर तबके के लिए आगेबढ़कर मदद की। गांव में सेनेटाइजेशन सहित अन्य कार्य किए। आगे भी समाज राष्ट्र की रक्षा और सेवा कर्म के लिए तत्पर रहेेगा। राज्य सरकार पुरानी धरोहर, हेरिटेज होटल, टूरिज्म इंडस्ट्री, शिक्षा के लिए आसान ऋण व्यवस्था उपलब्ध करवाए।
—गिरिराज सिंह लोटवाड़ा, अध्यक्ष राजपूत सभा जयपुर

क्षत्रिय समाज शुरू से समाजसेवा में अग्रणीय रहा है। देशभर में 23 राज्यों में करणी सेना में जरूरतमंदों के लिए राशन से लेकर भोजन मुहैया करवाया। घर पहुंचाने के लिए कार्य किए गए। विपदा की इस घड़ी में आगे भी जनसेवा की मुहिम जारी रहेगी। सभी साथी मिलकर कार्य कर रहे हैं। चार टीमों के जरिए जयपुर में डेढ लाख से ज्यादा खाने के पैकट बांटे।
—महिपाल सिंह मकराना, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री राजपूत करणी सेना

क्षत्रिय वर्ग की पालना करते हुए झोटवाड़ा सहित अन्य जगहों पर साथियों की मदद से जरूरतमंदों के लिए हरसंभव मदद की। लगभग दो करोड़ रुपए की राशि से राशन सामग्री घर—घर पहुंचाई। वहीं आर्थिक मदद की। यह सेवा कार्य अब भी जारी हैं।

—आशुसिंह सूरपुरा, प्रदेशाध्यक्ष, राजपूत विकास परिषद

कोरोना ने बहुत कुछ सीख देकर जीवन में कई बदलाव किए हैं। इसी के साथ आगे बढ़ना होगा। जरूरतमंदों के लिए चिकित्सकों के दिखाने, दवाई की व्यवस्था की। रक्त की कमी न हो इसके लिए 20 से ज्यादा रक्तदान शिविरों में 900 के आसपास रक्त एकत्रित किया। जल्द देश फिर से महामारी से मुक्त होकर विश्व पटल पर साख कायम करेगा।
—देवेन्द्र सिंह बूटाटी, उपाध्यक्ष, साथी सेवा संस्थान, समाजसेवी राजपूत सभा भवन सदस्य

युवाओं के साथ मिलकर कॉलोनियों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया। मास्क, सूखा राशन बांटा। वहीं बेजुबानों के लिए चारा और दाने पानी की व्यवस्था की। जागरूकता अभियान के जरिए सफाई और सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दी।
—दिलीप सिंह शेखावत, उपाध्यक्ष , मां जमवाय सेवा समिति वैशालीनगर

विद्याधनगर, झोटवाड़ा सहित अन्य जगहों से हर घर से खाना एकत्रित कर खाना बांटा। मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया। कई कॉलोनियों को सेनेटाइज करवाया। गांव में समिति बनाकर गोद ली, वहां राशन, भोजन की व्यवस्था की। केंद्र सरकार ने मजदूरों की सुरक्षा कानून में बदलाव किया है यह वापस लें, नहीं तो बेरोजगारी ओर बढ़ जाएगी।
—हिम्मत सिंह खाचरियावास, सामाजिक कार्यकर्ता


जनोपयोगी कार्यों को प्रोत्साहन दिया। क्षत्रिय समाज शुरू से मानव सेवा और जीव मात्र की मदद के लिए अग्रणीय रहा है। सीएम फंड में लाखों रुपए की राशि दी। खाने से लेकर सूखा राशन सोसायटी और अपने स्तर पर वितरित किया। जल्द देश एकसाथ इस बीमारी से जीत कर नया मुकाम हासिल करेगा।
—शिवपाल सिंह नांगल, भवानी निकेतन शिक्षा समिति अध्यक्ष

सूखा राशन, भोजन के पैकट बांटे गए। हर तरह से आमजन को जागरूक किया गया। सभी ने बढ़चढ़कर संकट की घड़ी में मदद की। राज्य सरकार उद्योगों के बाबत ध्यान दें,ईएमआई सहित अन्य मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
—रुपेन्द्र सिंह शेखावत, सामाजिक कार्यकर्ता
..............