26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर में, संगठन की मजबूती पर होगा मंथन

-शाम 4 बजे हैदराबाद से जयपुर पहुंचेंगे असदुद्दीन ओवैसी, पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ संगठन की गतिविधियों पर भी होगी चर्चा, विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने प्रत्याशी उतारेगी एआईएमआईएम

2 min read
Google source verification
Asaduddin Owaisi

Owaisi,Owaisi,Asaduddin Owaisi

जयपुर। प्रदेश में सवा साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार एआईएमआ एम पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। बीते कई माह से राजस्थान में अपना संगठन खड़ा करने का प्रयास कर रहे पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक लेकर संगठन की मजबूती पर चर्चा करेंगे।

असदुद्दीन ओवैसी शाम 4 बजे हैदराबाद से जयपुर पहुंचेंगे और शाम 5 बजे निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम 6 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक लेंगे और संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही प्रदेश में चल रहे पार्टी के मेंबरशिप अभियान की मॉनिटरिंग भी करेंगे।

ब्लॉक और जिला लेवल पर संगठन खड़ा करने पर मंथन
दरअसल आज शाम होने वाली बैठक में असदुद्दीन ओवैसी पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक और जिला लेवल पर संगठन को खड़ा करने पर मंथन करेंगे। चर्चा है कि जल्द ही ब्लॉक और जिला लेवल पर संगठनात्मक नियुक्तियां भी कर दी जाएंगी। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने संगठन के गठन के लिए पार्टी की कोर कमेटी बनाई थी, जिसमें आधा दर्जन नेताओं को शामिल किया गया था।

महिलाओं को पार्टी से जोड़ने पर फोकस
वहीं दूसरी ओर असदुद्दीन ओवैसी का राजस्थान में महिलाओं को अपनी पार्टी से जोड़ने पर फोकस है। इसके लिए बकायदा एआईएमआईएम की महिला विंग भी तैयार की गई है, जिसका अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता निदा हाशमी को बनाया है। प्रदेश के कई जिलों में अभियान चलाकर महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा मेंबरशिप भी करवार कर महिलाओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है।

अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर नजर
दरअसल एआईएमआईएम के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की नजर राजस्थान की अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर है। बताया जा रहा है कि सवा साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में ओवैसी अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारेंगे। करीब 30 से 40 अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर संभावित दावेदारों की भी तलाश की जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग