
जयपुर/झलावाड़। इस भीषण गर्मी में जरा सी देर धूप में रहने पर ही जब अच्छे खासे आदमी की हालत खराब हो जाती है, तो सोचें अस्पताल में बीमार पड़े मरीज पर जब खिड़की से तेज धूप पड़ती हो तो उसका हाल क्या होगा। ऊपर से अस्पताल का एयरकूल्ड सिस्टम भी खराब हो तो कोढ़ में खाज वाली बात हो जाती है ऐसी ही परेशानी से इन दिनो झालावाड़ में राजकीय एसआरजी चिकित्सालय में भर्ती मरीज रुबरु हो रहे है।
चिकित्सालय के इनडोर वार्ड में खिडकी किनारे लगे दर्जनों पलंगों पर भर्ती मरीजों पर जब तेज धूप का कहर टूटता है तो मरीज कुलबुला जाता है। शनिवार को जब संवाददाता ने राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के इन डोर का जायजा लिया तो मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, अस्थि रोग वार्ड के अलावा सर्जिकल आईसीयू के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भी एसी बंद पड़ा था और मरीजों के पंलग पर धूप आ रही थी।
इससे मरीज बहुत ज्यादा परेशान नजर आए। मरीजों के परिजनों का कहना है कि इस समस्या से अस्पताल प्रशासन को भी कई बार अवगत करा दिया है लेकिन कोई हल नही निकला, बहुत परेशान हो रहे है। राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में भर्ती श्यामलाल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में पूरे पलंग पर शाम तक तेज धूप में सिक जाते है, एसी भी बंद है, पंखा गर्म हवा फैंक रहा है। शिकायत भी सम्बंधित अधिकारी को पहुंचा दी है।
राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती गायत्री ने कहा कि यहां तो पलंग तक सीधे धूप पड़ रही है इस कारण पलंग पर ऊपर नीचे सिर पैर करने पड़ रहे है। गर्मी से घबराहट हो जाती है। मजबूरी में यहां पड़े है क्या करें। बहुत ज्यादा परेशानी है।
पल भर भी ठहरना मुश्किल
राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती संतोष ने कहा कि धूप में पड़े है मगर क्या करें। तेज धूप, गर्म हवा फैंकता पंखा व बंद एसी से यहां पल भर भी ठहरना मुश्किल हो रहा है। स्टाफ वाले से कहते है तो वह भी बेचारे परेशान है क्या करें।
तेज धूप सीधे पलंग पर आती है
राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती हंसराज नागर ने कहा कि दोपहर बाद से ही तेज धूप सीधे पलंग पर आती है इससे बहुत ज्यादा परेशानी आ रही है। क्या करें कुछ समझ में नही आ रहा है। मजबूरी है।
मरीजाें काे जल्द मिलेगी राहत
इस सम्बंध में राजकीय एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.कर्नल के.के.शर्मा ने बताया कि अस्पताल में 21 कूलिंग मशीन लगी है। इनकी मरम्मत का काम अब पूरा हो चुका है। शीघ्र ही वार्डो में कूलिंग सिस्टम शुरु हो जाएगा इससे मरीजों को राहत मिलेगी।
Published on:
29 Apr 2018 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
