जयपुर

मजाक-मजाक में दोस्त के प्राइवेट पार्ट में कम्प्रेशर से भर दी हवा, जान पर बनी

विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 18 का मामला, मजाक में दोस्त के प्राइवेट पार्ट में कम्प्रेशर से भर दी हवा, अस्पताल में भर्ती, गैरइरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

less than 1 minute read
मजाक-मजाक में दोस्त के प्राइवेट पार्ट में कम्प्रेशर से भर दी हवा, जान पर बनी

जयपुर। मजाक-मजाक में किया गया काम, कभी-कभी किसी की जान पर बन आता है। ऐसा ही मामला जयपुर में हुआ। जहां मजाक में एक दोस्त ने दूसरे के प्राइवेट पार्ट में कम्प्रेशर से हवा भर दी। जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 18 स्थित फर्नीचर फैक्ट्री में एक मजदूर ने दूसरे मजदूर के प्राइवेट पार्ट में कम्प्रेशर से हवा कर भर दी। तबीयत खराब होने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में तत्काल इलाज मिलने और ऑपरेशन के बाद मजदूर की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी विश्वकर्मा रमेश सैनी ने बताया कि घटना रोड नंबर 18 स्थित फर्नीचर कारखाने की है। यहां 23 सितंबर को शिव शंकर ओझा ने दूसरे मजदूर मनोज के गुदा में में कंप्रेशर पाइप से हवा भर दी। मनोज की तबीयत खराब होने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से कांवटिया अस्पताल रैफर कर दिया। चिकित्सकों ने पीडि़त का ऑपरेशन किया है, जिसके बाद स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

Published on:
26 Sept 2022 07:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर