5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंटर वेकेशन और न्यूईयर सेलिब्रेशन के लिए हवाई सफर महंगा, किराया हुआ दोगुना

क्रिसमस के बाद नए साल और सर्दियों की छुट्टियों में सैर सपाटे के लिए शहरवासियों को प्लान बन चुका है। ऐसे में जयपुर से विभिन्न जगहों पर जाने के लिए हवाईसफर के तहत यात्रा के लिए उड़ानों का किराया दोगुना से अधिक होने के साथ ही उड़ानों की सीटें भी फुुल हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
विंटर वेकेशन और न्यूईयर सेलिब्रेशन के लिए हवाई सफर महंगा, किराया हुआ दोगुना

विंटर वेकेशन और न्यूईयर सेलिब्रेशन के लिए हवाई सफर महंगा, किराया हुआ दोगुना

Jaipur International Airport क्रिसमस के बाद नए साल और सर्दियों की छुट्टियों में सैर सपाटे के लिए शहरवासियों को प्लान बन चुका है। ऐसे में जयपुर से विभिन्न जगहों पर जाने के लिए हवाईसफर के तहत यात्रा के लिए उड़ानों का किराया दोगुना से अधिक होने के साथ ही उड़ानों की सीटें भी फुुल हो चुकी है। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इन दिनों यात्रीभार काफी बढ़ा हुआ है। सर्दियों में बड़ी संख्या में शादियां होने के चलते पहले से ही उड़ानें पूरी यात्री क्षमता के साथ संचालित हो रही थी। अब आगामी दस दिनों के लिए उड़ानों में सीटें उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़े: जयपुर एयरपोर्ट ने जीरो कार्बन उत्सर्जन की दिशा में किया ये कड़ा काम

यह शहर आ रहे लोगों को सबसे ज्यादा रास


जयपुर से शहरवासी ज्यादातर गोवा, मुम्बई, पुणे, बैंकॉक आदि शहरों के लिए रुख करना पसंद कर रहे हैं। जयपुर से जैसलमेर जाने वाली उड़ान में किराया तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है। इंडिगो एयरलाइन में किराया 21,806 रुपए, मुम्बई के लिए किराया 6896 से लेकर 14,981 रुपए, पुणे के लिए इंडिगो एयरलाइन में 17,606 रुपए, एयर एशिया एयरलाइन में किराया 16,557 रुपए तक पहुंच गया है। इससे पहले यह किराया 30 से 40 फीसदी कम था। इसी तरह, चेन्नई के लिए किराया 16,949 रुपए, 30 दिसंबर को उदयपुर के लिए किराया 15,664 रुपए, स्पाइसजेट का 12,960 रुपए, जैसलमेर के लिए किराया 11,804 रुपए, देहरादून के लिए किराया 9941 रुपए, गुवाहाटी के लिए किराया 12,176 रुपए है। जयपुर से इन दिनों यात्रीभार 16 हजार से अधिक होने के साथ ही उड़ानों का संचालन 60 तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़े: सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेजी, सोना 56 और चांदी 70 हजारी हुई

मुंबई के लिए 12 उड़ानें फिर भी किराया आसमां पर


महानगर मुम्बई के लिए जयपुर से रोजाना एक दर्जन उड़ान उपलब्ध होने के बावजूद किराया बढ़ा हुआ है। जयपुर से रोजाना 12 उड़ान मुंंबई के लिए संचालित होती है। हालांकि गोवा और जैसलमेर के लिए जयपुर से मात्र एक-एक उड़ान ही संचालित होती है, इस वजह से ये एयरलाइंस मनमर्जी का किराया वसूल कर रही हैं। इधर, चीन में कोरोना वायरस तेजी से फैलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक थाईलैंड, बैंकॉक से आने वाले हर यात्री के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होना आवश्यक है। एयरपोर्ट पर की जा रही जांचों का खर्च नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से वहन किया जाएगा। वहीं कोविड प्रॉटोकोल के नियमों के मुताबिक हर अंतरराष्ट्रीय यात्री वैक्सीनेटेड होना चाहिए।