
Rajasthan News : राजस्थान की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल अब अपराधियों के लिए आरामगाह बन गई है। जेल में बंद गैंगस्टर, शूटर और अन्य कुख्यात बदमाश आराम से मोबाइल व अन्य संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। श्याम नगर पुलिस ने बुधवार को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद ऋतिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। करीब दो महीने पहले ही श्याम नगर निवासी एक बिल्डर को वाट्सऐप कॉल किया गया था। बिल्डर ने वाट्सऐप कॉल नहीं उठाई तो वॉयस मैसेज भेजा। इसके बाद बिल्डर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस अनुसंधान में कॉल और मैसेज अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से आने का पता चला। ऋतिक बॉक्सर को मैसेज भेजे जाने की आशंका पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ऋतिक से सोडाला थाने में पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सोडाला थाने की सुरक्षा भी ए श्रेणी की कर दी गई है। थाना परिसर में कमांडो तैनात किए गए हैं और हर किसी को थाने में नहीं आने जाने दिया रहा।
यह भेजा था मैसेज
क्या चल रहा है... रोहित गोदारा बोल रहा हूं... अभी फोन कर ले भाई, वापस फोन कर ले... वॉयस मैसेज देखकर भी नहीं करना है तो जवाब दे।
मार्च में शूटर रोहित, नितिन सहित तीन को किया था गिरफ्तार
कमिनरेट की साइबर थाना पुलिस ने मार्च में ही हरमाड़ा के एक व्यापारी को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी मांगने के लिए धमकी भरा फोन करने और उस पर फायरिंग करवाने के लिए शूटर भेजने के मामले में अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद शूटर रोहित राठौड़, नितिन फौजी व सुमित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। तब पूछताछ में आरोपियों ने बताया था हाई सिक्योरिटी जेल में बंद कुख्यात सचिन भिवानी ने मोबाइल उपलब्ध करवाया था, ऋतिक बॉक्सर भी मोबाइल का इस्तेमाल करता है। इससे पहले भी हाई सिक्योरिटी जेल में मोबाइल मिलने के मामले सामने आ चुके हैं।
Updated on:
12 Apr 2024 08:46 am
Published on:
12 Apr 2024 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
