गौरतलब है कि पुलिस ने रविवार को गोयल फार्म हाउस से आनंद गोयल के साथ पीयूष बारोठिया, राजेश अग्रवाल, संजय गर्ग, नसीराबाद निवासी दिलीप कुमार, विश्वजीत सिंधी, प्रदीप उर्फ राजू सिंघल, जयपुर निवासी मोहम्मद शरीफ, शाहनवाज को वेश्यावृत्ति करते पकड़ा था, जबकि तन्नू खान को वेश्यावृत्ति करवाकर ग्राहकों को फांस रुपए वसूलने के आरोप में पकड़ा। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक (उत्तर) राजेश मीणा कर रहे हैं।