24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजे से चलता रहा सैक्स रेकेट…अजमेर को बनाया अड्डा

  डेढ़ साल से रहा आना-जाना। देह व्यापार का मामला।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Nov 03, 2015

फॉयसागर रोड स्थित गोयल फार्म हाउस में पकड़े गए सैक्स रैकेट में शामिल तन्नू खान का डेढ़ साल से अजमेर आना-जाना है। उसके पास शहर के कई प्रोपर्टी डीलर के नम्बर हैं। वह पहले भी गोयल फार्म हाउस पर साथियों के साथ आ चुकी है।

गंज थाना पुलिस ने सैक्स रैकेट में पकड़े गए सभी प्रोपर्टी व्यवसायी और युवतियों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।पुलिस के अनुसार फॉयसागर रोड गोयल फार्म हाउस से पकड़ी गई तन्नू खान डेढ़ साल से अजमेर में देह व्यापार कर रही है।

पुलिस ने उसके मोबाइल से शहर के सैकड़ों रईसजादों के नाम और नम्बर मिले हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि व्यवसायी आनंद गोयल पूर्व में भी व्यवसायिक मित्रों के लिए शराब-शबाब की पार्टी रख चुका है।

गौरतलब है कि पुलिस ने रविवार को गोयल फार्म हाउस से आनंद गोयल के साथ पीयूष बारोठिया, राजेश अग्रवाल, संजय गर्ग, नसीराबाद निवासी दिलीप कुमार, विश्वजीत सिंधी, प्रदीप उर्फ राजू सिंघल, जयपुर निवासी मोहम्मद शरीफ, शाहनवाज को वेश्यावृत्ति करते पकड़ा था, जबकि तन्नू खान को वेश्यावृत्ति करवाकर ग्राहकों को फांस रुपए वसूलने के आरोप में पकड़ा। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक (उत्तर) राजेश मीणा कर रहे हैं।
नाम-पते की तस्दीक

पुलिस ने रिमांड अवधि में कॉलगल्र्स से नाम, पते की तस्दीक की। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह अजमेर में पहली बार आई हैं, जबकि तन्नू खान पूर्व में अन्य लड़कियों के साथ आ चुकी है। तन्नू उनको रोजाना तीन हजार रुपए देती है।

ये भी पढ़ें

image