19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में राजस्थानी संस्कृति की झलक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68 वां राष्ट्रीय अधिवेशन सीतापुरा जयपुर जेइसीआरसी विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप नगर में 25 से 27 नवंबर को आयोजित होगा। जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 22, 2022


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68 वां राष्ट्रीय अधिवेशन सीतापुरा जयपुर जेइसीआरसी विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप नगर में 25 से 27 नवंबर को आयोजित होगा। जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। प्रदर्शनी स्थल जनजातीय देवता और महान स्वतंत्रता सेनानी गुरु गोविंद के नाम से रहेगा जहां राजस्थानी संस्कृति की झलक मुख्य आकर्षण का केंद्र है । प्रदर्शनी स्थल को टांट की बोरी और पट्टी पर मिट्टी का लेप करके झोपड़ी की तरह बनाया गया है । इसमें कठपुतली नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वर्ष पर्यन्त कार्यों का ब्यौरा को दर्शाया जाएगा। राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी हुतात्मा प्रदर्शनी की मुख्य थीम रहेगी। प्रदर्शनी का उद्देश्य युवा शक्ति में जोश ऊर्जा संचार करने के साथ राष्ट्रप्रेम का जनसंचार करने के साथ युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव लाना है। प्रवेश द्वार पर जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी महाराज की प्रतिमा रहेगी। अधिवेशन स्थल पर कुल 11 महापुरुषों की प्रतिमाएं युवाओं में जोश का संचार करेंगी । कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार के प्लास्टिक उत्पाद या प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा ।
राष्ट्रीय अधिवेशन 18 साल बाद जयपुर में हो रहा है और इसमें सभी राज्यों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।अधिवेशन की तैयारी जोरों पर हैं। 500 से ज्यादा कार्यकर्ता अधिवेशन की तैयारी में जुटे हुए हैं। 24 नवंबर को एक प्रदर्शनी का आयोजन होगा और 25 नवंबर को योग गुरु रामदेव जेईसीआरसी विश्वविद्यालय परिसर में अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। 26 नवंबर को अग्रवाल कॉलेज से अल्बर्ट हॉल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सभी राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अधिवेशन के अंतिम दिन आयोजित होने वाले यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अधिवेशन में पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के छात्र, शिक्षक और शिक्षाविद् भाग लेंगे। प्रतिभागी शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समकालीन स्थिति और देश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विद्यार्थी परिषद के 500 से अधिक कार्यकर्ताओं को अधिवेशन की विभिन्न जिम्मेदारी दी हुई है। कार्यकर्ताओं के रुकने के लिए आवास की व्यवस्था, शोभायात्रा,खुला अधिवेशन, प्रचार प्रसार,विद्युत,ध्वनि आवास,कार्यक्रम घट,सोशल मीडिया सजाव, जल और स्वच्छता,भोजन यातायात कार्यालय निधि संकलन और जनसंपर्क समेत अन्य व्यवस्था कार्यकर्ता संभाल रहे है।