
अखिलेश जोशी बने उप कोषाध्यक्ष
जयपुर, 29 अगस्त
दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को एक होटल में आयोजित की गई, जिसमें दिलीप कुमार वर्मा, वीरेंद्र सैनी, भंवर सिंह राजपुरा और शमीम कुरैशी को कॉपटेड सदस्य नियुक्त किया गया। इसी के साथ बार एसोसिएशन ने उप कोषाध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से अखिलेश जोशी को नियुक्त किया। एसोसिएशन के महासचिव गजराज ङ्क्षसह ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी और महासचिव सतीश शर्मा भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने दी कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
जयपुर, 29 अगस्त। राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए भगवान कृष्ण के उपदेशों को आत्मसात करने का सभी से आह्वान किया है। उन्होंने जन्माष्टमी का त्योहार कोरोना महामारी से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करते मनाने की अपील की है।
Published on:
29 Aug 2021 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
