22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video:पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले शराबी पति ने लगाई मकान में आग

केलूपोश मकान राख, ग्रामीणों ने पुलिस को सौपा, आग बुझाने आई दमकल रास्ते में ही हुई खराब

less than 1 minute read
Google source verification

image

Tej Narayan Sharma

Feb 15, 2016

शक्करगढ़ क्षेत्र के झिकरी गांव में पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले शराब पति ने कहासुनी के बाद सोमवार को मकान में आग लगा दी। इससे केलूपोश मकान में रखी खाद्य सामग्री और बिस्तर जल गया। ग्रामीणों ने उत्पात मचा रहे पति को पकड़ कर शक्करगढ़ थाना पुलिस के सुपुर्द किया। आग बुझाने आ रही दमकल रास्ते में ही खराब हो गई।

पुलिस के अनुसार झिकरी निवासी गजराजसिंह और उसकी पत्नी के बीच दोपहर में कहासुनी हो गई। नशे में धुत गजराज ने आवेश में पत्नी को बाहर निकाल दिया। उसके बाद मकान में आग लगा दी। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए।
Burn-1
ग्रामीणों ने दमकलकर्मियों और शक्करगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। दमकल के समय पर नहीं पहुंचने से केलूपोश मकान पूरा जल गया। ग्रामीणों ने गजराजसिंह को रोकने का प्रयास किया तो वो उनसे झगड़े पर उतारू हो गया। आग लगने से बिस्तर, पलंग, गेहूं की बोरी, टीवी, पंखा और खाद्य सामग्री आग की भेंट चढ़ गई।