ग्रामीणों ने दमकलकर्मियों और शक्करगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। दमकल के समय पर नहीं पहुंचने से केलूपोश मकान पूरा जल गया। ग्रामीणों ने गजराजसिंह को रोकने का प्रयास किया तो वो उनसे झगड़े पर उतारू हो गया। आग लगने से बिस्तर, पलंग, गेहूं की बोरी, टीवी, पंखा और खाद्य सामग्री आग की भेंट चढ़ गई।