
जयपुर। राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से स्कूल व्याख्याता के फार्म भरना शुरू हो गया। हजारों की संख्या में अब तक फार्म भी भरे जा चुके हैं। इस परीक्षा के माध्यम से 2200 से अधिक स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती होगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पांच नवम्बर से स्कूल व्याख्याता भर्ती के आवेदन भरना शुरू हो गए हैं। आयोग की ओर से 24 विषयों में 2202 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। परीक्षा के फार्म आगामी चार दिसम्बर तक भरे जाएंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों के लिए कुल 2202 पदों पर भर्ती होगी।इसमें हिंदी के 380 पद, कॉमर्स के 340 पद, अंग्रेजी के 325 पद, संस्कृत के 64, राजस्थान के 7, पंजाबी के 11, उर्दू के 26, इतिहास के 90, राजनीतिक विज्ञान के 225, भूगोल के 210, अर्थशास्त्र के 35, समाज शास्त्र के 16, होम साइंस के 16, केमिस्ट्री के 36, भौतिक विज्ञान के 147, गणित के 153, जीव विज्ञान के 67, ड्राइंग के 35, म्यूजिक के 6, कोच रेसलिंग का 1 कोच खो खो का 1, कोच हाकी का 1, कोच फुटबाल का 1 और शारीरिक शिक्षा के 37 पदों पर भर्ती होनी हैं।
Updated on:
10 Nov 2024 05:03 pm
Published on:
10 Nov 2024 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
