
Rajasthan Weather update
Weather News Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है। सोमवार को 7 जिलों में तापमान शून्य या फिर इससे नीचे रहा तो वहीं 18 स्थानों का तापमान पांच डिग्री से कम रहा। इसमें राजधानी जयपुर भी शामिल है। प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंट आबू में माइनस 6 डिग्री दर्ज किया गया। पहाड़ों पर बर्फबारी और वहां से चल रही हवाओं के कारण मैदानी इलाके ठिठुर रहे हैं।
राजधानी जयपुर में ही 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है। इस वजह से हवा में नमी बढ़ गई है और सर्दी भी। प्रदेश में बर्फानी सर्दी पड़ रही है। शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। सोमवार दोपहर में धूप से कुछ राहत मिली। सूर्यास्त होते ही फिर से सर्द हवा नश्तर सी चुभने लगी।
19 से साफ होगा मौसम
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नुसार प्रदेश के मौसम में आए बदलाव के असर से अगले दो दिन तक शीतलहर की संभावना है। 19 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ होगा। इसके साथ ही शीतलहर थमने से लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
उदयपुर में सर्दी ने तोड़ा 12 साल का रिकार्ड
उदयपुर में सर्दी ने पिछले 12 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। यहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया। यह गत 12 वर्ष में सबसे कम रहा। वहीं भीलवाड़ा में छह साल बाद पारा शून्य पर पहुंच गया। इससे पहले 12 जनवरी 2017 को पारा 0 डिग्री दर्ज किया गया था।
दो जिलों में स्कूलों के अवकाश घोषित
बाड़मेर और नागौर में जिला कलक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए हैं। बाड़मेर में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 8वीं तक 17 व 18 को अवकाश घोषित किया है। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए सुबह 11 बजे से 4 बजे तक विद्यालय समय निर्धारित किया गया है। वहीं नागौर जिले में 5वीं कक्षा तक के लिए 17 व 18 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया।
इन स्थानों पर रहा न्यूनतम तापमान माइनस में
माउंट आबू - (-6)
जोबनेर -- (-4.2)
फतेहपुर -- (-3.7)
चूरू -- (-2.5)
सीकर -- (-2)
अलवर -- 0
भीलवाड़ा -- 0
Published on:
16 Jan 2023 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
