
हनुमानगढ़ डीपी क्लब की रविवार को जिलाध्यक्ष बालकृष्ण थरेजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुशायरा करवाने का निर्णय किया गया। इसमें शायर मुन्नवर राणा सहित अन्य कवि व शायरों को बुलवाने पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष थरेजा ने कहा कि इस संबंध में शायरों से बातचीत शुरू कर दी है। जल्दी ही कार्यक्रम तय होने के बाद इसकी तैयारी शुरू की जाएगी।
इसके अलावा क्लब ने नियमित तौर पर 'प्रेस से मिलिएÓ कार्यक्रम शुरू करवाने का निर्णय किया। साथ ही कई अन्य मसलों पर भी चर्चा की गई। बैठक में मदन अरोड़ा, महासचिव राजू रामगढिय़ा, कपिल शर्मा, दीपक भारद्वाज, विश्वास भठेजा, विशु वाट्स, राजेश अग्रवाल, राकेश सहारण, सुनील धूडिय़ा, हिमांशु मिड्ढ़ा, अश्विनी डूमरा आदि मौजूद थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
