
आलिया नाज़ और आएशा कपूर दिखेंगी एक साथ
जयपुर। कई वेबसीरीज (webseries) में अपने अलग अंदाज और खूबसूरती से लोगों में पहचान बना चुकी आलिया नाज़ (Alia Naaz) और आएशा कपूर (Ayesha Kapoor) अब एक बेहतर रंग में ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई देंगी। दोनों ने अपने किरदारों से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान कायम की है। दोनों ने कई वेबसीरीज के ज़रिए अपने किरदार को खूबसूरती से बिखेरकर दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह बनाई। ऐसे में दर्शकों को हमेशा आलिया और आएशा के शोज़ का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, लेकिन अब उन्हें उनका अलग रंग देखने को मिलेगा। अपने अलग क्लेवर के लिए जानी-पहचानी एक्ट्रेस आलिया नाज़ (Alia Naaz) और आएशा कपूर (Ayesha Kapoor) का नया अंदाज दर्शकों को जल्द ही अब एक साथ एक ही वेबसीरीज में देखने को मिलेगा। इस सीरीज में आलिया नाज़ और आएशा कपूर को दर्शक देखेंगे।
'प्राइम शॉट्स' (Prime shots) की सीरीज़ 'सील' के चौथे सीजन के माध्यम से एक साथ आलिया नाज़ और आएशा के रूप देखने की लोगों की ख़्वाहिश जल्द पूरी होगी। दोनों के 'सील 4' में साथ काम करने के ऐलान से जुड़ा टीज़र भी हाल ही जारी हो गया। इस सीरीज में आलिया नाज़ (Alia Naaz) और आएशा कपूर (Ayesha Kapoor) एक साथ दर्शकों को नज़र आएंगी।
आलिया नाज़ और आएशा कपूर ने कहा कि दर्शकों ने अब तक दोनों के अंदाजों को अलग-अलग देखा हो, मगर पहली बार एक वेबसीरीज (webseries) में दोनों को साथ देखने काे मिलेगा। उनके किरदार के अलग अंदाज सहित बेहतर कहानी दर्शकों को जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर दिखाई देगी।
Published on:
02 May 2022 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
