21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान 14 अक्टूबर को मनाएंगे एसएमपी दिवस

कृषि संबंधी बिलों का होगा विरोध26 और 27 नवंबर को दिल्ली चलो किसान आंदोलन

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Sep 30, 2020

 अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति


अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने कृषि संबंधी तीन बिलों के विरोध में अपने आंदोलन के अगले चरण का एलान कर दिया है। समिति के डॉ. संजय माधव ने बताया कि 14 अक्टूबर को किसान एसएमपी दिवस के रूप में मनाएंगे जहां केंद्र सरकार के झूठे प्रचार का विरोध किया जाएगा। इससे पूर्व 2 अक्टूबर को किसान संकल्प लेंगे कि वह हम उन राजनीतिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे जिनकी पार्टियों ने इन काले कृषि कानूनों का विरोध नहीं किया है।साथ ही गांवों में किसानों और अन्य पीडि़त वर्गों की बैठक कर केंद्र सरकार की ओर से लाए गए काले कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा। डॉ. माधव ने कहा है कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति देश के सभी किसानों का आह्वान करती है कि वे 26 और 27 नवंबर को दिल्ली चलो नारे को सफल करे। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा किसानों की भागीदारी हो ताकि केन्द्र सरकार को मजबूर किया जाए कि कृषि संबंधी इन काले कानूनों को वापस ले जो किसानों की जिन्दगी पर अमानवीय हमला कर उनका भविष्य बर्बाद करने वाले हैं। उनका कहना था कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नेतब तक चैन से नहीं बैठने और आंदोलन करने का निर्णय लिया है, जब तक देश के किसान इस संघर्ष में जीत हासिल नहीं कर लेते हैं।