
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने कृषि संबंधी तीन बिलों के विरोध में अपने आंदोलन के अगले चरण का एलान कर दिया है। समिति के डॉ. संजय माधव ने बताया कि 14 अक्टूबर को किसान एसएमपी दिवस के रूप में मनाएंगे जहां केंद्र सरकार के झूठे प्रचार का विरोध किया जाएगा। इससे पूर्व 2 अक्टूबर को किसान संकल्प लेंगे कि वह हम उन राजनीतिक नेताओं और जनप्रतिनिधियों का सामाजिक बहिष्कार करेंगे जिनकी पार्टियों ने इन काले कृषि कानूनों का विरोध नहीं किया है।साथ ही गांवों में किसानों और अन्य पीडि़त वर्गों की बैठक कर केंद्र सरकार की ओर से लाए गए काले कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा। डॉ. माधव ने कहा है कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति देश के सभी किसानों का आह्वान करती है कि वे 26 और 27 नवंबर को दिल्ली चलो नारे को सफल करे। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा किसानों की भागीदारी हो ताकि केन्द्र सरकार को मजबूर किया जाए कि कृषि संबंधी इन काले कानूनों को वापस ले जो किसानों की जिन्दगी पर अमानवीय हमला कर उनका भविष्य बर्बाद करने वाले हैं। उनका कहना था कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नेतब तक चैन से नहीं बैठने और आंदोलन करने का निर्णय लिया है, जब तक देश के किसान इस संघर्ष में जीत हासिल नहीं कर लेते हैं।
Published on:
30 Sept 2020 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
