
ऑल इंडिया रैंक 6 लाख तक एमबीबीएस सीट मिलना तय
जयपुर। राजस्थान स्टेट एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग (MBBS-BDS Counseling) के राउंड-1 के तहत नीट यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022 Entrance Exam) में ऑल इंडिया रैंक 6 लाख तक एनआरआई-एमबीबीएस सीट का आवंटन तय है। मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से हाल ही 19 अक्टूबर को एनआरआई-कैटेगरी की एमबीबीएस-बीडीएस सीटों पर प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों की मेरिट सूची प्रकाशित की गई थी। इस सूची के अनुसार कुल आवेदकों की संख्या 408 है।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य में एनआरआई-कोटे की कुल 303 एमबीबीएस सीट है। सूची के प्रथम 303 विद्यार्थियों को तो एमबीबीएस सीट मिलना तय है। सूची के क्रमांक 303 पर स्थित विद्यार्थी की नीट यूजी 2022 में ऑल इंडिया रैंक 6 लाख 1932 है। अर्थात यह तय हो गया कि 6 लाख ऑल इंडिया रैंक तक के विद्यार्थियों को तो एनआरआई कोटे से राजस्थान राज्य में एमबीबीएस सीट मिलना तय है।
राजस्थान राज्य की एनआरआई एमबीबीएस सीटों पर उत्तरप्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली के विद्यार्थियों की नजर
एनआरआई कोटे से एमबीबीएस सीट प्राप्त करना सापेक्ष तौर पर काफी आसान है। ऐसी स्थिति में जिन विद्यार्थियों के फस्र्ट ब्लड रिलेटिव विदेशों में निवास करते हैं। वे स्पॉन्सरशिप के माध्यम से एनआरआई एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश प्राप्त करने की कोशिश करते हैं। जब मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर की ओर से जारी की गई एनआरआई विद्यार्थियों की मेरिट सूची का विश्लेषण किया तो पाया कि राजस्थान राज्य के 223 विद्यार्थियों के अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र इत्यादि राज्यों के विद्यार्थी भी सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दादरा एवं नगर हवेली, ओडीशा, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु तथा वेस्ट बंगाल से भी इक्के-दुक्के विद्यार्थी एनआरआई कोटे की मेरिट सूची में उपस्थित हैं।
एनआरआई-एमबीबीएस सीटों पर पड़ोसी राज्यों से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या के आंकड़े इस प्रकार हैं।
1. उत्तरप्रदेश : 45 विद्यार्थी
2. हरियाणा : 39 विद्यार्थी
3. नेशनल कैपिटल टेरिटरी-दिल्ली : 28 विद्यार्थी
4. महाराष्ट्र : 14 विद्यार्थी
5. पंजाब : 07 विद्यार्थी
महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरुषों से अधिक
एनआरआई कोटे से एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों की मेरिट सूची में महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरुषों के सापेक्ष अधिक है।
एनआरआई मेरिट सूची में
1. महिला अभ्यर्थी : 214
2. पुरुष अभ्यर्थी : 193
3. अन्य : 01
कुल अभ्यर्थियों की संख्या : 408
आज होगा मूल दस्तावेज का सत्यापन
एनआरआई, डिफेंस/पैरामिलिट्री तथा पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के विद्यार्थियों के मूल-दस्तावेज का सत्यापन 21 अक्टूबर को किया जाएगा। मूल दस्तावेज के सत्यापन की प्रक्रिया के लिए संबंधित मेरिट सूचियों के विद्यार्थियों को आरयूएचएस कॉलेज आफ डेंटल साइंस जयपुर में सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। उल्लेखनीय है कि दस्तावेज सत्यापन तथा अन्य प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के पश्चात एमबीबीएस बीडीएस सीटों के आवंटन का परिणाम आगामी 31 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
Published on:
21 Oct 2022 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
