21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑल-न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लॉन्च

कीमत 1,84,374 रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

ऑल-न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लॉन्च

जयपुर. रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को ऑल-न्यू क्लासिक 350 लॉन्च की। इस टाइमलेस क्लासिक को नए रूप में प्रस्तुत कर इसे आधुनिक युग की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए राइड का ज्यादा सुगम एवं रिफाइंड अनुभव दिया गया है। यह नई मोटरसाइकल राज्य के सभी 48 डीलरशिप्स पर मिलेगी। रॉयल एनफील्ड के ब्रांड मैनेजर (क्लासिक) अनुज दुआ ने बताया कि 349सीसी के एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा पॉवर्ड, ऑल-न्यू क्लासिक 350 की राइड में कफर्ट, स्मूथनेस एवं रिफाइनमेंट का बेहतरीन मिश्रण मिलता है। इसका ऑल-न्यू चेसिस बेहतर कफर्ट एवं मैन्योवरेबिलिटी के लिए बनाया गया है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पांच नए वैरियंट और 11 रंगों के साथ उपलब्ध है। नई क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1,84,374 रुपए होगी। राजस्थान में 150 सीसी से अधिक श्रेणी में 45 बाज़ारी हिस्सेदारी है, जिसमें से क्लासिक का योगदान 65 श्रेणी की मात्रा में है। यह भारत एवं यूके में रॉयल एनफील्ड के दो अत्याधुनिक टेक्नोलोजी सेंटर्स में स्थित डिज़ाइनर्स एवं इंजीनियर्स की प्रतिभाशाली टीमों द्वारा डिज़ाइन व विकसित की गई है।