
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार के महंगाई राहत कैंपों को दिखावा बताया है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों का रेकॉर्ड सरकार के पास तो पंजीयन के नाम पर जनता को क्यों तंग किया जा रहा है। प्रदेश भर ने कर्मचारियों की हड़ताल के बीच सोमवार से महंगाई राहत शिविर शुरू हो गए और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने वालों को इन शिविरों में पंजीयन करवाना अनिवार्य है,ऐसे में सवाल उठता है कि जब सरकार के पास लाभार्थियों का रिकॉर्ड पहले से ही मौजूद है, तब इन शिविरों में अनिवार्य पंजीयन क्यों करवाया जा रहा है।
बेनीवाल ने कहा कि रसोई गैस का सिलेंडर पांच सौ रुपए में लेने वालों को भी पंजीयन करना अनिवार्य है जबकि पांच सौ रुपए में सिलेंडर उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिन्हे कनेक्शन केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना में मिला है और राज्य सरकार के पास उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सूची है ऐसे में सरकार चाहे तो उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर ही पांच सौ रुपए वाली सुविधा दे सकती है। बेनीवाल ने कहा कि सौ यूनिट बिजली फ्री करने के मामले में भी सभी विद्युत वितरण निगमों के पास उपभोक्ताओं का रेकॉर्ड उपलब्ध है। किसानों को दो हजार यूनिट फ्री बिजली का रेकॉर्ड भी सरकार के पास पहले से ही है। ऐसे में गर्मी में जनता को कैंपो में अनिवार्य रजिस्ट्रेशन के नाम पर परेशान किया जा रहा है ।
Published on:
24 Apr 2023 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
