26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फायरिंग कर भागे, पुलिस से बचने में तीनों टांग तुड़वा बैठे

पुलिस ने 15 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, एक ही रात में तीन वारदात को दिया था अंजाम। अब पीड़ितों को तलाश रही पुलिस। इसी गैंग ने जयुपर विद्याधर नगर में भी व्यापारी के बेटे पर की थी फायरिंग

2 min read
Google source verification
फायरिंग कर भागे, पुलिस से बचने में तीनों टांग तुड़वा बैठे

फायरिंग कर भागे, पुलिस से बचने में तीनों टांग तुड़वा बैठे


पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड़ भी

जयपुर.
श्रीमाधोपुर के चौपड़ बाजार स्थित एक ज्वैलर्स पर फायरिंग करने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग के साथ ही आरोपियों ने दो और वारदात की थी। इनके पीड़ितों को पुलिस तलाश रही है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इसी गैंग ने जयपुर के विद्याधर नगर में भी फायरिंग की थी। एक व्यापारी के बेटे पर गोली चलाई थी। इस मामले में आरोपी गिरफ्तार भी हुए थे।

सीओ अजीतगढ़ राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि कस्बे के वार्ड 27 निवासी 33 वर्षीय नवीन सोनी पुत्र नारायण लाल सोनी ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले के 15 घंटे बाद रामसागर की ढाणी झाड़ली निवासी 21 वर्षीय मनोज यादव, सिरसावाली ढाणी तन दिवराला निवासी 29 वर्षीय रामकरण सिंह यादव, व दौलती जोड़ी अनंतपुर निवासी 20 वर्षीय सोहन स्वामी को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर में पिछले दिनों हुई फायरिंग को भी इन्हीं आरोपियों से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं पुलिस ने जनता के सामने बुधवार को मौका स्थल की परेड भी कराई। गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम चौपड़ बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान पर व्यापारी नवीन बैठा हुआ था। इसी समय दुकान में दो लड़के आए व उन्होंने पूछा कि मखन लाल सोनी की दुकान यही है क्या। व्यापारी के हां कहने पर पूछा कि नारायण सोनी कहां है भाई साहब से बात करवानी है। नारायण लाल सोनी से बात करवाने के लिए मेरी ओर लाउडस्पीकर ऑन कर मोबाइल देने लगे तो नवीन ने मना कर दिया कि वे यहां नहीं है। उसके बाद दुकान के सामने ही फोन पर किसी से बात करने लगे तथा फिर फोन करने वाले ने भी बोला कि इसे गोली मार दो और दोनों लड़कों ने पिस्तौल निकाली और मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। नवीन ने काउंटर के नीचे छुपकर जान बचाई। आसपास के लोगों के आने पर दोनों लड़के वहां से भाग कर आगे खड़ी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए थे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग