
राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी के कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने को लेकर वायरल एक महिला अधिकारी के वीडियो के आधार पर प्रसंज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल जांच के लिए राजस्थान आएगा। आयोग ने मामले पर पुलिस महानिदेशक से चार दिन में रिपोर्ट तलब की है और उनसे निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है।
आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर प्रसंज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स से आयोग के यह भी ध्यान में आया है कि कथित सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी अधिकारी को एक राजनेता का संरक्षण प्राप्त है। इस मामले में आयोग ने पुलिस महानिदेशक से कहा है कि यदि आरोप सही पाए जाएं तो भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई हो।
यह है मामला
एक महिला अधिकारी ने वीडियो में एक आईएएस अधिकारी पर सेक्स रैकेट चलाने और उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया था। वीडियो में लगातार तबादलों और एपीओ से नाराजगी का जिक्र करते हुए इसके पीछे आईएएस का हाथ होने की भी बात कही। आरोप यह भी लगाया कि यह रैकेट फेक वीडियो बनाने के साथ ही लोकेशन ट्रेस करने व हैकिंग सहित अन्य गलत कार्य भी कर रहे हैं।
Published on:
14 Jan 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
