
युवती से यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी बाबा इन दिनों इतना परेशान हैं कि उन्हें जेल में रातभर जगकर बिताना पड़ रहा है। सलाखों के पीछे अपनी करनी का फल भोग रहे फलाहारी बाबा इससे पहले जहां हर वक्त वीआईपी लोगों से घिरे रहते थे, और खाने में फल और गंगा जल लिया करते थे। अब उन्हें जेल का पानी भी पीना पड़ा रहा है। इतना ही नहीं उन्हें जेल के भीतर और भी कई समस्याओं से भी गुजरना पड़ रहा है।
दरअसल न्यायिक अभिरक्षा के तरह बाबा को अलवर के जिला काराग्रह के नंबर 1 बैरक में रखा गया। तो वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस वार्ड में और भी कई विचारधीन कैदी हैं, जिनके साथ बाबा को रखा गया है, तो वहीं उनकी सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन काफी मुस्तैद है। बावजूद इसके जेल में उन्हें एक जीव ने परेशान कर रखा है, जिस कारण उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है। हालांकि जेल के डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर निगरानी रखे हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बाबा ने पहले दिन बाबा ने केवल दो ही केले खाए थे।
बेहतरीन जिंदगी जी रहे और आलीशान कमरों मे सोने वाले बाबा को जेल में रात बिताने को जब फर्श और शरीर ढकने को कम्बल दिया गया, तो वो पूरी रात बैरक दीवारें ही ताकते रह गए। और जब सोने की कोशिश में जुटे तो मच्छर दुश्मन बन गए और रातभर उन्हें जगना पड़ गया। इतना ही नहीं सोने के प्रयास में फलाहारी बाबा ने रातभर करवटें बदली, लेकिन नींद नहीं आई। और जब सुहब उन्हें गिनती के लिए बाहर लाया गया तो वो वार्ड के चबूतरे और जेल की दीवारें निहारते रहें।
सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद बाबा ने शनिवार शाम को खाना नहीं खाया। जेल प्रशासन के अनुरोध के बाद भी बाबा के खाना नहीं खाने पर जेल में नवरात्र कर रहे बंदियों ने बाबा को केले दिए। पहले तो बाबा ने मना कर दिया, लेकिन बाद में एक कैदी से दो केले मांगकर खाए। तो वहीं जेल में बंद बाबा के शिष्यों ने उनके लिए नारियल और फल फ्रूट लेकर काराग्रह गए थे, लेकिन जेल प्रशासन ने नारियल पानी को अंदर ले जाने से इनकार कर दिया। नियमों के अनुरूप केवल कुछ फल भिजवाए थे।
Published on:
25 Sept 2017 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
