
अलवर वन संरक्षक और सरिस्का फील्ड डायरेक्टर आरएन मीणा एपीओ
अलवर वन संरक्षक और सरिस्का फील्ड डायरेक्टर आरएन मीणा एपीओ
वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी के निर्देश पर किया एपीओ
27 मार्च को अंजली तेंदुलकर को जिप्सी में घुमाते हुए आए थे नजर
जयपुर।
अलवर वन संरक्षक और सरिस्का फील्ड डायरेक्टर आरएन मीणा को एपीओ कर दिया गया है। मीणा को वन और पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी के निर्देश पर एपीओ किया गया है। गौरतलब है कि आरएन मीणा 27 मार्च को अंजली तेंदुलकर को जिप्सी में घुमाते हुए नजर आए थे। इसी दिन सरिस्का के अकबरपुर रेंज में जंगल में आग लगी थी। अंजलि जब सरिस्का पंहुची उससे 15 मिनट पहले वायरलेस पर बालेटा के जंगल में आग लगने की सूचना आई थी लेकिन तब अधिकारी अंजलि की आवभगत में लगे रहे। उन्हें साइटिंग करवाई और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई। अंजलि के ऑनलाइन बुकिंग करवाने के बाद भी उन्हें सरकारी वाहन से सफारी करवाई गई।
उत्साह के साथ मनाया ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन
जयपुर। मुरलीपुरा में आर्य नगर स्थित एनके पब्लिक स्कूल में बुधवार को ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ. एनसी लुनायच और निदेशक कुलदीप सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल की प्राचार्या चित्रा राजे बसेरा ने उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
ग्रेजुएशन समारोह में कक्षा एलकेजी से सेकंड कक्षा के विद्यार्थियों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाण.पत्र डिग्री के रूप में दिए गए। इस अवसर पर पहली कक्षा के स्टूडेंट्स ने फिल्मी गीत पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा... और दूसरी कक्षा के स्टूडेंट्स ने दिल है छोटा सा छोटी सी आशा... गीत पर अपने भावों को नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्त कर उपस्थित अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही एलकेजी के स्टूडेंट्स ने थैंक यू- थैंक यू गीत पर प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ.एनसी लुनायच ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास प्रारंभिक अवस्था से ही शिक्षकों के द्वारा विकसित किया जाता है। आत्मविश्वास द्वारा ही बच्चे जीवन में सफलता हासिल करते हैं। उनके व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास करने में अभिभावकों और शिक्षकों को अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। विद्यालय के निदेशक कुलदीप सिंह ने सभी छात्रों को शुभाशीष देते हुए जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्राचार्या चित्रा राजे बसेरा ने नन्हे-मुन्ने छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं दीं साथ ही ग्रेजुएशन समारोह आयोजित करने का उद्देश्य बताया। मंच संचालन पहली और दूसरी कक्षा के स्टूडेंट्स इरा, आर्या, आर्यन और आव्या ने किया।
...
Published on:
30 Mar 2022 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
