
Durg Politics - कांग्रेस में चुनाव की हलचल तो भाजपा में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के जश्न की तैयारी
भारत की राजनीति में कोई यूं ही नहीं विधायक या सांसद बनना चाहता है। फिर उसके लिए चाहे जो करना पड़े। एक बार बन गए तो सात पुश्तों का इंतजाम बहुत आसानी से हो जाता है। देश में बहुत ही महत्वपूर्ण काम कर रहे लोगों को वेतन और पेंशन मिले न मिले लेकिन एक बार माननीय बन गए तो फिर क्या बात है। एक ही झटके में मरते दम तक का इंतजाम हो जाएगा। पहले यह काम थोड़ा झिझक कर होता था अब तो खुल्लम खुल्ला हो रहा है। राजस्थान में भी अब नेता अपने न रहने के बाद अपने लायक बेटों और बेटियों को पेंशन दिलाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए कोई भी दल विरोध नहीं कर रहा है।
दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राज्य सरकार प्रदेश में भी पूर्व विधायकों के 25 साल तक के पुत्र या पुत्री को भी पेंशन का हकदार मानने पर विचार कर रही है। इसके लिए प्रस्ताव पर परीक्षण चल रहा है। पेंशन संबंधी प्रावधान में यह बदलाव होने के बाद पूर्व विधायक और उसकी पत्नी की मौत के बाद उनके 25 साल तक के आश्रित पुत्र या पुत्री पेंशन के हकदार माने जाएंगे। इस तरह की मांग को लेकर एक पूर्व विधायक की पुत्री ने राज्य सरकार को पत्र भेजा था,जिसके आधार पर ही यह परीक्षण चल रहा है।
राजस्थान सहित लगभग सभी प्रदेशों में मौजूदा सांसदों व विधायकों के लिए तो आश्रित 25 साल तक के आश्रित पुत्र या पुत्री भी पेंशन के हकदार माने जा रहे हैंए लेकिन पूर्व विधायकों के लिए 7 राज्यों में ही इस तरह का प्रावधान है। लोकसभा-राज्यसभा के पूर्व सदस्यों के लिए भी आश्रित पुत्र-पुत्री को पेंशन का प्रावधान है। वर्तमान विधायकों व कुछ राज्यों में पूर्व विधायक, उनकी पत्नी व पुत्र-पुत्री के भी नहीं होने पर माता-पिता को पेंशन दी जा रही है। विचाराधीन प्रस्ताव में प्रदेश के लिए भी ऐसा प्रावधान जोड़ने पर विचार चल रहा है।
अभी तक यह मिलता है
पांच साल तक सदस्य रहा तो मासिक 35000 रुपए व इससे अधिक समय रहने पर 1600 रुपए अतिरिक्त पेंशन। 70 वर्ष आयु होने पर पेंशन में 20 एवं 80 वर्ष आयु होने पर 30 प्रतिशत वृद्धि। इसके अलावा बस में यात्रा के लिए 200 पासए रेल.विमान.पोत.स्टीमर में यात्रा के लिए एक लाख रुपए तक किराया व सरकारी आवास गृह में ठहरने की सुविधा। पूर्व विधायक की मृत्यु होने पर उसके पति या पत्नी को मासिक 17500 रुपए या अंतिम पेंशन का 50 प्रतिशतए जो भी अधिक हो। बस में यात्रा के लिए 100 पास।
यहां पुत्र-पुत्री को पेंशन
लोकसभा
राज्यसभा
दिल्ली
छत्तीसगढ़
मध्यप्रदेश
हिमाचल प्रदेश
कर्नाटक
गोवा
नगालैंड विधानसभा के पूर्व सदस्या।
Published on:
20 Aug 2022 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
