29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Crime : जयपुर के अंबाबाड़ी में करोड़ों की लूट, व्यापारी ने की थी ऐसी गलती, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

अंबाबाड़ी में वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी इन्द्रजीत के एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। रिश्तेदार से पूछताछ के बाद ही इन्द्रजीत और राधे के खिलाफ चोरी के मामले सामने आए।

2 min read
Google source verification
jaipur loot

Jaipur Crime : अंबाबाड़ी में व्यापारी देवेन्द्र अग्रवाल के घर लूट करने वाले नौकर इन्द्रजीत का पुलिस सत्यापन करवा लिया जाता तो यह वारदात न होती। नौकर इन्द्रजीत के खिलाफ आदर्श नगर थाना पुलिस और नौकर राधे के खिलाफ बजाज नगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में पूर्व में चालान पेश किया था। तब दोनों ने ही घरेलू नौकर बनकर वारदात को अंजाम दिया था।

जयपुर के अंबाबाड़ी में वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी इन्द्रजीत के एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। रिश्तेदार से पूछताछ के बाद ही इन्द्रजीत और राधे के खिलाफ चोरी के मामले सामने आए। वहीं साजिश के तहत इन्द्रजीत ने वारदात से एक दिन पहले रखवाए गए नौकर का नाम अशोक बताया था, लेकिन पुलिस की जांच में सामने आया कि अशोक का असली नाम राधे है और वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए छद्म नाम अशोक रखा था।

सोमवार रात व्यापारी के घर इन्द्रजीत व राधे के साथ उनका तीसरा साथी भी था। तीसरे साथी का नाम अशोक है। पुलिस पड़ताल में यह भी सामने आया कि वारदात के बाद आरोपी बिहार निकल गए। तीनों आरोपी बिहार के मधुबनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। दो पुलिस टीम आरोपियों का पीछा कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अन्य पुलिस टीम आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर भेजी गई है। आरोपियों के कानपुर से आगे तक निकल जाने की आशंका जताई गई है।

पीड़ित परिवार की महिलाएं दहशत में

वारदात के बाद पीड़ित परिवार से मिलने उनके रिश्तेदार पहुंचे। पीड़ित परिवार के पास मिलने पहुंचने वाली रिश्तेदार महिलाएं भी दहशत में है। गौरतलब है कि अंबाबाड़ी निवासी देवेन्द्र के घर एक महीने पहले और एक दिन पहले रखे गए घरेलू नौकर ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों नौकरों ने तीसरे साथी के साथ मिलकर ज्योति अग्रवाल को बंधक बना लिया और अलमारी में रखे सोने के जेवर ले गए। आरोपी चांदी के जेवर घर पर ही छोड़ गए।

यह वीडियो भी देखें

जेवर की सूची बाद में देंगे

पीड़ित व्यापारी देवेन्द्र अग्रवाल ने विद्याधर नगर थाने में नौकरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया है, लेकिन व्यापारी ने लूट में गए सोने के जेवरों की सूची बाद में देने को कहा है। मामले की जांच विद्याधर नगर एसएचओ राकेश ख्यालिया कर रहे हैं। वहीं जेवरों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- जयपुर के अंबाबाड़ी में लूट की बड़ी वारदात, व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर 2 करोड़ के गहने लूटे

Story Loader