
Good News: एक्सप्रेस-वे तैयार, अब मात्र पांच घंटे में पहुंचेंगे जयपुर से चंडीगढ़, घट गई हिमाचल की भी दूरी
भवनेश गुप्ता / जयपुर। जयपुर से चंडीगढ़ अब 3 घंटे जल्दी पहुंच सकेंगे। साथ ही, हिमाचल जाने वाले लोगों के लिए भी दूरी घट जाएगी। इसके लिए कोटपूतली-अंबाला इकोनॉमिक कॉरिडोर (एक्सप्रेस-वे) तैयार हो गया है और एक पखवाड़े के भीतर इसका उद्घाटन होगा।
इस राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 311 किलोमीटर है। इस कॉरिडोर से जयपुर से चंडीगढ़ के बीच की दूरी करीब 477 किलोमीटर रह जाएगी। इसमें जयपुर से कोटपूतली (पनियाला) और अंबाला से चंडीगढ़ के बीच की दूरी भी शामिल है।
दूरी कम, समय ज्यादा बचेगा
अभी चंडीगढ़ जाने के लिए दिल्ली, एनसीआर की तरफ से जाना पड़ रहा है। दिल्ली को बाइपास करने के लिए वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से होकर जाना पड़ता है। इस रूट पर भारी ट्रैफिक दबाव रहता है। नए रूट से चंडीगढ़ के बीच की दूरी 50 से 60 किलोमीटर ही कम होगी, लेकिन यात्रा समय तीन घंटे घट जाएगा। क्योंकि, मौजूदा रूट के भारी ट्रैफिक से गुजरने में लगने वाला समय बच जाएगा।
इस तरह समझें : जयपुर से चंडीगढ़ का रूट-दूरी
-जयपुर से कोटपूतली (पनियाला) के बीच की दूरी 115 किलोमीटर है। पनियाला से ही कॉरिडोर शुरू हो रहा है।
- कॉरिडोर की लम्बाई (कोटपूतली से अंबाला) की दूरी 311 किलोमीटर है।
- अंबाला से चंडीगढ़ की दूरी करीब 51 किलोमीटर है।
इकोनॉमिक कॉरिडोर...खास-खास
- राजस्थान सीमा में केवल 9 किलोमीटर हिस्सा
- ज्यादातर रूट हरियाणा से गुजर रहा है
- कॉरिडोर के दोनों ओर करीब डेढ़ लाख पेड़-पौधे लगाने का दावा
- हर 500 मीटर पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
- ट्रोमा सेंटर, फूड कोर्ट व ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी
फैक्ट फाइल
- 11 हजार करोड़ रुपए है निर्माण लागत
- 70 मीटर चौड़ाई है कॉरिडोर की
- 06 लेन से गुजरेगा ट्रैफिक
- 122 ब्रिज व अंडरपास बनाए गए रूट पर
Published on:
16 Jun 2022 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
