
CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर एवं बीकानेर में अम्बेडकर मिरासी-भिश्ती महाविद्यालय स्तरीय बालक छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 5.60 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इस प्रस्ताव में प्रत्येक छात्रावास के भवन निर्माण हेतु 2.80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन छात्रावासों में 50-50 विद्यार्थियों की आवासीय क्षमता होगी। गहलोत की इस मंजूरी से प्रदेश के मिरासी समुदाय एवं भिश्ती समुदाय के छात्रों को पढ़ने के लिए उत्तम वातावरण मिल सकेगा तथा वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने 2022-23 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी। इस घोषणा की क्रियान्विति में यह मंजूरी दी गई है।
जालोर के समदड़ी-भीलड़ी रेलवे सेक्शन में बनेंगे दो रेलवे अंडरब्रिज
जालोर जिले के समदड़ी-भीलड़ी रेलवे सेक्शन के गांव मोक और चूरा में रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) बनाए जाएंगे। आरयूबी बनाने पर 9.84 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोक के लिए 5.14 करोड़ रुपए और चूरा आरयूबी के लिए 4.70 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी प्रदान की है।
गहलोत की स्वीकृति से गांवों के आमजन व पशुओं का आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सकेगा एवं समय की भी बचत होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में मोक और चूरा में प्रति आरयूबी निर्माण के लिए 2-2 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी।
Published on:
26 Aug 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
