22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अम्बेडकर रन फॉर इक्वालिटी, खाचरियावास ने किया पोस्टर का विमोचन

समाज में समानता, एकता और भाईचारे के साथ स्वस्थ भारत का संदेश देने वाली ‘अम्बेडकर रन फॉर इक्वालिटी‘ का आयोजन 14 अप्रैल को जयपुर में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 06, 2023

अम्बेडकर रन फॉर इक्वालिटी, खाचरियावास ने किया पोस्टर का विमोचन

अम्बेडकर रन फॉर इक्वालिटी, खाचरियावास ने किया पोस्टर का विमोचन

जयपुर। समाज में समानता, एकता और भाईचारे के साथ स्वस्थ भारत का संदेश देने वाली ‘अम्बेडकर रन फॉर इक्वालिटी‘ का आयोजन 14 अप्रैल को जयपुर में होगा। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की जयंती पर जयपुर सहित विभिन्न जिलों और विभिन्न राज्यों से हजारों धावक गुलाबी शहर में दौड़ते नजर आएंगे।

एकता नवनिर्माण ट्रस्ट की ओर से पांचवी बार ‘अम्बेडकर रन फॉर इक्वालिटी‘ का आयोजन होगा। इसमें हर वर्ग और हर उम्र के हजारों धावक 5 किमी, 10 किमी और 21.09 किमी के रूट पर कदम से कदम मिलाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

एकता व समानता का संदेश देगी रन फॉर इक्वालिटीः खाचरियावास

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सिविल लाइंस स्थित निवास पर सोमवार सुबह ‘अम्बेडकर रन फॉर इक्वलिटी-5‘ के पोस्टर का विमोचन किया। खाचरियावास ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में न केवल एकता व समानता का संदेश जाता है, साथ ही स्वास्थ्य के प्रति भी लोगों में जागरूकता भी बढ़ती है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने एकता नवनिर्माण ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए जयपुरवासियों से ‘रन फॉर इक्वालिटी‘ में हिस्सा लेने का आग्रह किया। विमोचन समारोह में ट्रस्ट सदस्य सुनील भाटी, बृजेश चंदेलिया, सुरेश नवल, हिमांशु, अरविंद, जी.एल. वर्मा सहित अन्य आयोजनकर्ता उपस्थित रहे।