19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्बर हर्ड का चेहरा ‘दुनिया में सबसे सुंदर’, फेशियल मैपिंग ने दी गवाही

ब्रिटेन की कॉस्मेटिक सर्जन ने किया दावा, पुरुषों में एक्टर रॉबर्ट शीर्ष पर

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Jun 23, 2022

एम्बर हर्ड का चेहरा 'दुनिया में सबसे सुंदर', फेशियल मैपिंग ने दी गवाही

एम्बर हर्ड का चेहरा 'दुनिया में सबसे सुंदर', फेशियल मैपिंग ने दी गवाही

अभिनेता और पूर्व पति एक्टर जॉनी डेप के साथ मुकदमे की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस एम्बर हर्ड के पास 'साइंस के हिसाब से दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा' है। एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि वैज्ञानिक मानकों के अनुसार एम्बर के चेहरे की विशेषताएं करीब-करीब पूरी सटीक हैं। लंदन के सेंटर फॉर एडवांस्ड फेशियल कॉस्मेटिक एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट की कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डिसिल्वा ने एम्बर की आंखों, होंठ और चेहरे के आकार को डिजिटल फेशियल-मैपिंग तकनीक से मापा। फिर सुंदरता के एक यूनानी सूत्र से मिलान किया।


खूबसूरत चेहरे का यूनानी फॉर्मूला
सर्जन के अनुसार उन्होंने एम्बर की तस्वीर को कंप्यूटर में डालकर ग्रीक गोल्डन रेशो ऑफ ब्यूटी '1.618' का इस्तेमाल किया, जो एक गणितीय अवधारणा है, जिसे 'फी' के नाम से भी जाना जाता है। यूनानियों ने पाया कि यह अनुपात प्रकृति में हर जगह होता है। हजारों सालों से इसे सबसे खूबसूरत चेहरों का सूत्र माना जाता है। इसी के तहत एम्बर के चेहरे पर 12 बिंदुओं का विश्लेषण किया गया।

सुंदरता के पैमाने पर एम्बर 91.85 फीसदी सटीक
जूलियन के अनुसार उन्होंने अपने शोध पर 2016 से काम शुरू किया था। उनकी टीम ने इस तकनीक से अन्य सेलेब्स के चेहरे को भी एग्जामिन किया। महिलाओं में एम्बर ने बाजी मारी। स्टडी के अनुसार एम्बर हर्ड का चेहरा सुंदरता के पैमाने पर 91.85 फीसदी सटीक बैठता है।

पुरुषों में एक्टर रॉबर्ट शीर्ष पर
डॉ. जूलियन के अनुसार रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन की भौहें सबसे अच्छी थीं, हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन की सबसे अच्छी आंखें थीं। एमिली राताजकोव्स्की के होंठ सबसे अच्छे थे। पुरुषों में अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन का स्कोर 92.15 फीसदी था, जिससे वह दुनिया में सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति बन गए।