
जयपुर। राजस्थान की राजधानी अवैध शराब बेचने वालों से पुलिस की मिलीभगत का मामला सामने आया है। जिले के आमेर थाना क्षेत्र के कुकस में 21 मई की रात पुलिस ने जिस आरोपी से शराब के 4 कार्टन जब्त होने की एफआईआर दर्ज की थी, वहीं आरोपी घटना के अगली रात थाने से अपनी कार में शराब के कुछ कार्टन वापस ले जाता दिख रहा है। थाने से कार में शराब ले जाते दिख रहे आरोपी का नाम दीपेंद्रकुमार है।
पुलिस ने किया मामला रफा—दफा
इसी के खिलाफ आमेर पुलिस ने 21 मई की रात को ब्रदर्स ढाबे के पास व दीवार से सटकर पेड़ के नीचे शराब बेच की रिपोर्ट दर्ज की थी। चर्चा में यह है पुलिस ने वहां से शराब के 9 कार्टन जब्त किए थे। इसके बाद में मामला रफा-दफा करते हुए 4 कार्टन जब्त करने की रिपोर्ट ही लिखी गई। वीडियो में यही आरोपी शराब के 5 कार्टन वापस ले जाता दिख।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
खबर है कि इस हैड कांस्टेबल पर पहले भी आरोप लगे थे। आमेर में पोस्टेड इसी हैड कांस्टेबल पहले भी एक खड़ी कार से पार्ट्स निकालकर अपनी कार में लगाने के आरोप लगे थे, लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी से उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Published on:
02 Jun 2023 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
