6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध शराब बेचने में पुलिस की मिलीभगत, आरोपी थाने से ही अपनी कार में ले गया पूरा कार्टन

राजस्थान की राजधानी अवैध शराब बेचने वालों से पुलिस की मिलीभगत का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jun 02, 2023

wine.png

जयपुर। राजस्थान की राजधानी अवैध शराब बेचने वालों से पुलिस की मिलीभगत का मामला सामने आया है। जिले के आमेर थाना क्षेत्र के कुकस में 21 मई की रात पुलिस ने जिस आरोपी से शराब के 4 कार्टन जब्त होने की एफआईआर दर्ज की थी, वहीं आरोपी घटना के अगली रात थाने से अपनी कार में शराब के कुछ कार्टन वापस ले जाता दिख रहा है। थाने से कार में शराब ले जाते दिख रहे आरोपी का नाम दीपेंद्रकुमार है।

यह भी पढ़ें : चमत्कार! घरवालों ने बनवा लिया था मृत्यु प्रमाण पत्र, 33 साल बाद अचानक जिंदा लौटा हनुमान

पुलिस ने किया मामला रफा—दफा
इसी के खिलाफ आमेर पुलिस ने 21 मई की रात को ब्रदर्स ढाबे के पास व दीवार से सटकर पेड़ के नीचे शराब बेच की रिपोर्ट दर्ज की थी। चर्चा में यह है पुलिस ने वहां से शराब के 9 कार्टन जब्त किए थे। इसके बाद में मामला रफा-दफा करते हुए 4 कार्टन जब्त करने की रिपोर्ट ही लिखी गई। वीडियो में यही आरोपी शराब के 5 कार्टन वापस ले जाता दिख।

यह भी पढ़ें : खेलों में मेडल जीतने वाले कर्मचारियों के आए अच्छे दिन! गहलोत सरकार देगी स्पेशल इंक्रीमेंट

पहले भी लग चुके हैं आरोप
खबर है कि इस हैड कांस्टेबल पर पहले भी आरोप लगे थे। आमेर में पोस्टेड इसी हैड कांस्टेबल पहले भी एक खड़ी कार से पार्ट्स निकालकर अपनी कार में लगाने के आरोप लगे थे, लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी से उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।